मंगलवार को 202 नए संक्रमित मिले

कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट जारी है। मंगलवार को 202 नए संक्रमित सामने आए। 35 मामले ग्रामीण एरिया के रहे। कुल 6 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। 718 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसमें से 55 मरीज अस्पताल से और 663 मरीज होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं। चौबीस घंटे में कुल 11104 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया।

आरटीपीसीआर जांच अधिक

इस समय जिले में आरटीपीसीआर जांच अधिक संख्या में हो रही है। देखा जाए तो मंगलवार को कुल जांच में 6067 लोगों की एंटीजन ओर 4538 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई। अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीण एरिया में संक्रमण के मामले भी कम हो रहे हैं।

जेलर हुए कोरोना संक्रमित

मंगलवार को संक्रमित होने वालों में नैनी जेल के जेलर, इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिव्यू अधिकारी, एग्रीकल्चर विवि के असिस्टेंट प्रोपफेसर, रेलवे लोको पायलट, प्राइमरी स्कूल सोरांव के टीचर शामिल रहे। कोरोना नोडल डॉ ऋषि सहाय ने बताया कि कोरोना जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों को ट्रेस कर कोरोना पर लगाम लगाने की तैयारी की जा रही है।

मंगलवार को 7532 लोगों को लगी वैक्सीन

- बुधवार को वैक्सीनेशन की स्थिति गंभीर होने वाली है। मंगलवार को कुल 7532 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया। वहीं प्रयागराज में कुल 5472 डोज बीच है जो डिमांड के हिसाब से बहुत कम है। ऐसे में कई सेंटर्स पर वैक्सीन पहुंच जाएं यह बड़ा सवाल है। आइए जानते हैं कि बुधवार को वैक्सीनेशन का क्या दायरा है।

फैक्ट फाइल

24 घंटे में कुल वैक्सीनेशन- 7532

पहली डोज- 6234

सेकंड डोज- 1298

अब तक कुल वैक्सीनेशन- 409595

पहली डोज का वैक्सीनेशन- 316290

सेकंड डोज वैक्सीनेशन- 93014

जिले में उपलब्ध कोविशील्ड डोज- 3985

जिले में उपलब्ध कोवैक्सीन डोज- 1487

कुल डोज- 5472