प्रयागराज (ब्‍यूरो)। फन और फिटनेस के इवेंट ओमिनीजेल प्रजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकाथन सीजन 16 के रजिस्ट्रेशन तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को 7 पीडी टंडन रोड स्थित दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के कार्यालय में फार्म फिलअप करने वालों की लाइन लगी रही। बता दें कि नेक्स्ट संडे यानी 15 सितंबर को बीएचएस परिसर से बाइकाथन का आगाज होना है। इस मेगा इवेंट में पार्टिसिपेट करना है तो तत्काल अपना पंजीकरण कराना जरूरी होगा।

एक रंग में रंगेगा बाइकाथन
बाइकाथन के 16वें सीजन में पंजीकरण कराने वालों को हमारी ओर से किट प्रदान की जाएगी। जिसमें कैप और टीशर्ट शामिल होगी। ऐसे में हजारों पार्टिसिपेट एक ही कलर में नजर आएंगे। इसके साथ ही मंच पर लकी ड्रा भी निकाला जाएगा। जिसके जरिए पार्टिसिपेट कई लकी इनाम भी जीत सकते हैं। मंच पर ही कई प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बीच रिफ्रेशमेंट का भी स्वाद लिया जा सकता है ।

रेस नही रैली है ये आयोजन
बीएचएस ग्राउंड से शुरू होने वाली एक्टिविटी में पार्टिसिपेंट बारह किमी साइकिल चलाकर सोसायटी को फन और फिटनेस के साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देंगे। यह भी बता दें कि बाइकाथन साइकिलों की रेस वाला इवेंट नही है बल्कि यह महज एक रैली है। जिसमें पार्टिसिपेंट को बारह किमी साइकिल चलाकर इसे पूरा करना है। इसमें किसी प्रकार का फस्र्ट, सेकंड या थर्ड पुरस्कार नही दिया जाएगा।

यह हैं स्पांसर्स
प्रजेंटिंग पार्टनर- यूनाइटेड मेडिसिटी और ओमिनी जेल
इन एसोसिएशन- एसबीआई योनो और रालको टायर्स, हिंदुस्तान पेट्रोलियम
सपोर्टेड बाई- एवन साइकिल्स

रोजाना आधे घंटे चलाइए साइकिल
डॉक्टर्स का कहना है कि रोजाना आधे घंटे साइकिल चलाकर खुद को चुस्त व दुरुस्त रखा जा सकता है। इससे कई तरह के फायदे होते हैं। घुटने एकदम तरोताजा रहते हैं और फेफड़ों की क्षमता में भी बढ़ोतरी होती है। हार्ट की पंपिंग भी बढिय़ा होती है। कुल मिलाकर साइकिलिंग ऐसी एक्सरसाइज है जो बॉडी को कई तरह से लाभ पहुंचाता है। कई देशों में सप्ताह में एक दिन साइकिल से लोग आफिस जाते हैं।