प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बुधवार को अधिवक्ता कचहरी में सड़क पर उतर आए। सड़क पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया। कहा कि पुलिस मनमानी पर उतारु है। अधिवक्ताओं ने कामकाज ठप कर दिया। चेतावनी दी कि जब तक अधिवक्ताओं की पांच सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक कामकाज ठप रहेगा। अधिवक्ताओं के इस रुख से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। वहीं, चक्काजाम की वजह से कटरा एरिया दिनभर जाम से जूझता रहा। जिला अधिवक्ता संघ ने पत्र भेजकर हाईकोर्ट बार से भी समर्थन मांगा है।

जबरन केस दर्ज करने का आरोप
जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री दिनेश चंद्र पांडेय ने कहा कि अधिवक्ता शुभम त्रिपाठी, अनिल कुमार शुक्ला के खिलाफ पुलिस ने जबरन केस दर्ज किया है। अधिवक्ता परवेज अहमद पर जानलेवा हमला किया गया है। मगर अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। महामंत्री ने कहा कि पुलिस अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रही है। बुधवार को आम सभा में अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्रा और महामंत्री दिनेश चंद्र पांडेय के नेतृत्व में कहा गया कि पुलिस कार्यालय में सक्षम अफसर बैठकर सुनवाई करें, अधिवक्ताओं पर दर्ज केस समाप्त किए जाएं। आरोपितों की गिरफ्तारी की जाए। किसी भी अधिवक्ता पर केस दर्ज करने के पहले संघ को सूचित किया जाए। महामंत्री ने कहा कि जब तक पांच सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक अधिवक्ता कामकाज से विरत रहेंगे। महामंत्री ने बताया कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को पत्र भेजकर समर्थन मांगा गया है। मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजकर पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा। जब तक मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। महामंत्री ने गुरुवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा की है।