प्रयागराज (ब्यूरो)।सौन्दर्यीकरण एवं किनारेे पर वृक्षारोपण कराया जा रहा है। उन्होंने ग्रामवासियों को तालाबों के आस-पास साफ-सफाई, तालाबों का संरक्षण में योगदान करने के लिए कहा, क्योंकि पानी की एक-एक बूंद बहुत कीमती है। सभी नागरिकों से आह्वान किया कि सभी लोग अपने आस-पास साफ-सफाई अवश्य करें तथा इस कार्य में अन्य लोगो को भी सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करें। हर घर नल जल योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पाईप लाइन के माध्यम से घरों तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराये जाने का कार्य प्रगति पर है। कुम्भ-2019 की भव्यता, दिव्यता और स्वच्छता को पूरी दुनिया ने देखा और सराहा है। यह आयोजन पूरे विश्व के लिए एक अचम्भे की भांति था। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ-2025 को और भी भव्य, दिव्य और स्वच्छ तरीके से आयोजित किया जायेगा। सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल ने सभी लाभार्थिंयों को बधाई देते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। उन्होंने महिलाओं से योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए कहा। सांसद भदोही रमेश बिंद ने कहा कि केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूरे हो गये है और इन वर्षों में हर क्षेत्र में तीव्रगति से विकास हुआ है। पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है।

बड़ा सपना होता है अपना मकान: मेयर
मेयर उमेश चन्द्र (गणेश केसरवानी) ने सभी लाभार्थिंयों को बधाई देते हुए कहा कि अपने घर की चाहत सभी की होती है। पीएम और सीएम के नेतृत्व में गरीब पात्र लोगो को अपना पक्का मकान मिल पाया है, इससे उनके जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है और वे खुशहाली के साथ जीवन में नई ऊंचाईयों को प्राप्त कर रहे है। प्रारम्भ में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जनपद में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विधायकगण हर्षवर्धन वाजपेयी, डॉ वाचस्पति, गुरू प्रसाद मौर्य, सुरेन्द्र चौधरी, केपी श्रीवास्तव के अलावा निर्मला पासवान, पूर्व महानगर अध्यक्ष अवधेश चन्द्र गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, अपर जिलाधिकारी नजूल प्रदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्या सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।