प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रवेश प्रकोष्ठ की ओर से अलग-अलग विषयों के टापर्स की सूची के अन्तर्गत अर्थशास्त्र में प्रिंस राज ने 180 अंक हासिल करके टापर बने है। इसी प्रकार शिक्षाशास्त्र में शालिनी मिश्रा को 174, इंग्लिश लैंगवेज में राहुल वर्मा को 222.30 अंक, हिंदी में आकाशदीप सिंह को 232, इंग्लिश लिट्रेचर में अभिषेक सिंह चंदेल को 226, अंकों मिला है। प्राचीन इतिहास में आमिर हुसैन को 232 अंक, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास में सचिन कुमार यादव को 234, दर्शनशास्त्र में मोहम्मद खुशहाल खान को 228, राजनीति विज्ञान में अंकिता सिंह को 232,पेंटिंग में पूजा पाण्डेय को 204 और संस्कृत में रितिक त्रिपाठी को सबसे अधिक 184.80 अंक हासिल हुए है। वहीं समाजशास्त्र में कुंवर सिद्धार्थ आनंद को 236, रसायन विज्ञान में आशीष कुमार मौर्या ने 212 अंक हासिल हुए है। उर्दू में मोहम्मद आकिब खान ने 230, वनस्पति विज्ञान में प्रिया ने 235.20 अंक, भौतिकी में विकास कुमार ने 220, जंतु विज्ञान में सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी ने 228, मानव विज्ञान में अस्मिता द्विवेदी ने 208 अंकों के साथ टॉप किया है।

कम्प्यूटर साइंस में आनंद टॉपर

कम्प्यूटर विज्ञान में आनंद मिश्र ने 180, रक्षा अध्ययन में सौरभ द्विवेदी ने 214,गणित में सत्यदीप पाण्डेय ने 230, भूगोल में आलोक कुमार ने 208, मनोविज्ञान में वंशिका शुक्ला ने 216, सांख्यिकीय में आलोक सिंह ने 198, वोकल में अभिनव राज ने 254.10, सितार में समर्थ राज ने 180 और तबला में विवेक कुमार सक्सेना ने सबसे अधिक 168 अंकों के टापर्स की सूची में स्थान हासिल किया।

जेटी में बीए व बीकाम में आज से शुरू होंगे दाखिले

जगत तारन गल्र्स डिग्री कालेज में मंगलवार से बीए में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। कालेज की प्राचार्य डॉ। दीपशिखा बनर्जी के अनुसार कालेज में सत्र 2021-22 बीए प्रथम वर्ष के अन्तर्गत छात्राओं को कालेज की वेबसाइट द्भह्लद्दस्रष्.ड्डष्.द्बठ्ठ के एडमिशन पोर्टल पर जाकर 30 नवम्बर से 4 दिसंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कालेज की ओर से जारी कटआफ के अनुसार अनारक्षित कैटेगरी में 140 या इससे अधिक, ईडब्लूएस में 120 या उससे अधिक, ओबीसी में 120 या उससे अधिक, एससी में 75 या अधिक, एसटी में सभी छात्राएं आवेदन कर सकती है। आन लाइन आवेदन की लास्ट डेट 4 दिसंबर निर्धारित की गई हे। आवेदन पत्र भरने के बाद मेरिट के आधार पर 7 दिसंबर से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं बीकॉम में दाखिले के लिए जारी मेरिट के अनुसार अनारक्षित वर्ग में 120 या अधिक, ईडब्लूएस 90 या अधिक, ओबीसी 90 या अधिक, एससी 50 या अधिक और एसटी कैटेगरी में सभी छात्राओं को प्रवेश का मौका दिया गया है।