प्रयागराज (ब्‍यूरो)। आयोजन हुए। बाबा का शास्त्रोक्त विधि से पूजन कर आचार्य मुकेश कुमार पाठक ने श्रद्धालुओं को भैरव बाबा का महात्म्य बताया। इस अवसर पर सुंदरकांड का सामूहिक पाठ हुआ, हवन पूजन के बाद बाबा की आरती का विश्व कल्याण की कामना की गई। आचार्य मुकेश ने सभी उपस्थिति जनों को बाबा का प्रसाद वितरित कर आशीर्वाद प्रदान किया। धर्मेंद्र पाठक, शरद मालवीय, राजीव गुप्त बिट्टू आदि ने कार्यक्रम में सहयोग कर सभी भक्तों के मंगल की कामना की।

धूमधाम से मनाई गई भगवान भैरव नाथ की अष्टमी
प्रयागराज- हर वर्ष की भांति इस साल भी सिद्धपीठ मां कल्याणी देवी के सिद्धपीठ भवभय भैरवनाथ जी (भैरव बाबा) की अष्टमी बड़े धूमधाम से कूंचाराय गंगा प्रसाद प्रयागराज के प्रांगण में मनाया गया। इस कार्यक्रम में संध्या के समय भैरवनाथजी का भव्य श्रंगार व आरती शाम 8:15 बजे व मौन आरती रात 12 बजे हुई। कार्यकम में बाबा की श्रंगार व आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। यह जानकारी मंदिर के पुजारी शेष नारायण शुक्ल व संचालककर्ता राजू मेहरात्रा ने दी है।