- 27 नवंबर 2016 को आयोजित हुई थी आरओ एआरओ 2016 प्रारंभिक परीक्षा

- 361 पदों के लिए यूपीपीएससी ने आयोजित की थी परीक्षा

- 21 जिलों में बनाए गए थे परीक्षा केंद्र

- 827 केंद्रों पर एक साथ हुई थी परीक्षा

- 3,85,191 परीक्षार्थियों ने किया था आवेदन

- 2,03,261 परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा

- लोक सेवा आयोग की ओर से तीन मई 2020 को घोषित की है पुनर्परीक्षा की सम्भावित डेट

PRAYAGRAJ: समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) प्रारम्भिक परीक्षा 2016 को निरस्त करते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने फिर से कराने का निर्णय लिया है। आयोग ने इस परीक्षा के लिए संभावित डेट तीन मई 2020 निर्धारित की है। इस परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में आवेदन किया गया है, उन्हें पुन: आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी, वहीं इसके लिए कोई पृथक से विज्ञापन जारी नहीं किया जायेगा। इस संबंध में आयोग में मंगलवार को हुई मीटिंग के बाद निर्णय लिया गया।

27 नवम्बर 2016 को आयोजित हुई थी परीक्षा

यूपीपीएससी आरओ एआरओ 2016 प्रारंभिक परीक्षा 27 नवंबर 2016 को आयोजित हुई थी। उस दौरान परीक्षा का पेपर आउट हो गया था। पेपर आउट होने की सीबीसीआईडी जांच की गई थी। 361 पदों के लिए प्री परीक्षा प्रदेश के 21 जिलों में बनाए गए 827 केंद्रों पर हुई थी। आवेदन करने वाले 3,85,191 परीक्षार्थियों में से 2,03,261 परीक्षा में शामिल हुए थे।

अदालत में लंबित था मामला

आरओ-एआरओ परीक्षा के उपरांत वादी अमिताभ ठाकुर द्वारा थाना हजरतगंज लखनऊ में कथित रूप से परीक्षा के दोनों प्रश्नपत्र आउट हो जाने के विषय में एफआईआर दर्ज करायी थी। जिसकी जांच सीबीसीआईडी लखनऊ द्वारा की गई। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने इस भर्ती के पेपर लीक मामले में सीबीसीआईडी की जांच रिपोर्ट पर असंतोष जताते हुए लखनऊ कोर्ट में प्रोटेस्ट एप्लीकेशन दी थी। जांच उपरांत सीबीसीआईडी ने 21 सितम्बर 2018 को कोर्ट में अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। विशेष न्यायाधीश सीबीसीआईडी लखनऊ ने अपने आदेश 01 जनवरी 2020 द्वारा सीबीसीआईडी के द्वारा प्रस्तुत अंतिम रिपोर्ट को निरस्त कर दिया तथा प्रकरण के पुन: जांच किये जाने का आदेश दिया था।

पुन: आवेदन की नहीं होगी आवश्यकता

मंगलवार को आयोग की मीटिंग के बाद परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि आरओ-एआरओ 2016 प्रारम्भिक परीक्षा को निरस्त किया गया है। अब इस परीक्षा की संभावित तिथि 3 मई 2020 नियत की गई है। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में आवेदन किया गया है। उन्हें पुन: आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। इन सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जायेगी। इसके लिए अलग से विज्ञापन जारी नहीं किया जायेगा।

आरओ-एआरओ 2016 प्रारम्भिक परीक्षा को निरस्त किया गया है। अब इस परीक्षा के लिए संभावित डेट 3 मई 2020 नियत की गई है। इसके लिए अलग से विज्ञापन जारी नहीं किया जायेगा।

अरविंद कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक, यूपीपीएससी