प्रयागराज (बयूरो)। महाकुंभ से पहले किला छावनी की मेला एरिया की सड़कों की सूरत बदलने जा रही है। 43 करोड़ रुपए की लागत से यहां की 16 सड़कों का कायाकल्प होगा। इनमें से कुछ सड़कों का निर्माण होगा तो कुछ सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है। इन सड़कों का काम 9 मार्च से शुरू होना है। यह सड़के ंतीन से छह माह में तैयार हो जाएंगी, जिसका लाभ महाकुंभ के दौरान देश विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को मिलेगा।

इन सड़कों का शुरू हुआ काम
पटेल संस्थान जीटी रोड से काली मार्ग तक लिंक रोड
यमुना पट्टी इंटर लाकिंग रोड
- इंटर लाकिंग रोड का निर्माण त्रिवेणी मार्ग (जगन्नाथ मंदिर) से बांगड़ धर्मशाला
- शास्त्री ब्रिज से किलाघाट रोड वाया श्रीलेटे हनुमान मंदिर
- त्रिवेणी मार्ग चौड़ीकरण
- लाल सड़क से संगम मार्ग
- अक्षयवट मार्ग से यमुना पट्टी इंटरलाकिंग मार्ग का निर्माण
- जवाहर लाल नेहरू मार्ग से जीटी जवाहर चौराहा टू किला चौराहा
- काली मार्ग का चौड़ीकरण
- अलोपीबाग फ्लाई आवेर से काली मार्ग वाया पीडब्ल्यूडी स्टोर मार्ग
- हर्षवद्र्धन चौराहे से जवाहर लाल नेहरू रोड
- अक्षय वट, जगदीश रैंप, नवल राय ओर वीआईपी घाट इंटर लाकिंग रोड का निर्माण व चौड़ीकरण

मेले में मिलेगा पूरा लाभ
अगले साल होने वाले महाकुंभ के आयोजन को लेकर मेला एरिया की सड़कों के निमा्रण और चौड़ीकरण का खाका पहले ही खीचा जा चुका है। बजट भी सरकार की ओर से जारी कर दिया गया था। इससे पहले कि चुनाव आचार संहिता लगती, नौ मार्च से कैंटोनेमेंट बोर्ड की ओर से सड़कों का निर्माण व चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। इन सड़कों के दुरुस्त होने के बाद मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को इनका लाभ मिलेगा। कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ समीर इस्लाम कहते हैं कि निश्चित समय के भीतर सभी कार्य समाप्त कर दिए जाएंगे।