प्रयागराज (ब्‍यूरो)। साढ़े तीन लाख रुपये लूट की यह सनसनीखेज वारदात करछना इलाके में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास अजीत कुमार पांडेय से हुई थी। अजीत फाइनेंस कंपनी के पैसों को कलेक्ट करके बैंक में जमा कराने का काम करता है। इसी कंपनी के साढ़े तीन लाख रुपये कलेक्ट करके वजह बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था। बोलेरो से बैंक के पास उतरते ही बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग गए थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। पुलिस के मुताबिक देर रात दो प्राइम सस्पेक्ट को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में उनसे कोई ऐसी जानकारी अभी तक नहीं हासिल हुई जिससे लूट का खुलासा हो सके। पुलिस का कहना है कि वह प्रकरण की जांच में जुटी हुई है। लुटेरों तक पहुंचने के लिए मुखबिरों को भी एक्टिव किया गया है।

घटनास्थल के पास सीसीटी कैमरों का अभाव है। बैंक में लगे कैमरे का रेंज उसकी गली तक ही है। ऐसे में फुटेज के जरिए लुटेरों तक पहुंचना संभव नहीं दिख रहा है। दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुखबिरों का तंत्र भी एक्टिव कर दिया गया है।
विश्वजीत सिंह थाना प्रभारी करछना