प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जैसे जैसे कुंभ नजदीक आ रहा है, प्रशासनिक हलचल भी तेज होती जा रही है। अधिकारी अपने कार्यालयों से निकलकर मौके पर कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। बुधवार को डीएम नवनीत सिंह चहल ने महाकुंभ की प्रमुख परियोजनाओं का बुधवार दोपहर बाद निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फाफामऊ-शांतिपुरम-गोहरी मार्ग पर निर्माणाधीन रेल उपरिगामी सेतु (आरओबी) के कार्यों को देखा। कार्य की गुणवत्ता को परखा। वहां मौजूद उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के अधिकारियों को प्रोजेक्ट के कार्य को हर हाल में 31 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। बता दें कि इस आरओबी की लागत 147 करोड़ रुपये है जिसकी लंबाई 725.615 मीटर है।

अभियंता को दी चेतावनी
महाकुंभ को लेकर कई सड़क परियोजनाओं का भी कार्य चल रहा है। इसको लेकर भी डीएम सजग नजर आए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी की कई सड़क परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया। महाकुंभ को लेकर पार्किंग स्थल की तैयारियों को भी देखा। सड़क परियोजनाओं की गुणवत्ता पर जोर दिया। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड चार के अधिशासी अभियंता सुरेंद्र ङ्क्षसह को इसके लिए चेतावनी भी दी। कहा कि गुणवत्ता में शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पार्किंग स्थल की जमीन शीघ्र ही देने के लिए सोरांव तहसील के अधिकारियों को निर्देश दिए, जिससे पार्किंग को समय पर विकसित किया जा सके। निरीक्षण में कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।