अलविदा की नमाज को लेकर सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक बंद रहेंगे कई रास्ते

ALLAHABAD: अगर आज आप पुराने शहर की ओर जाने का मन बनाए है तो जरा रुक जाइए। क्योंकि रमजान उल मुबारक के पाक महीने की अलविदा की नमाज अदा की जाएगी। इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने रुट डायवर्जन किया है। डायवर्जन का समय सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक निर्धारित किया गया है। इस अवधि में सभी प्रकार के वाहनों को या तो रोक दिया जाएगा या दूसरी ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। साथ ही शहर में नो इंट्री पास वाले भारी माल वाहनों, डीजल व पेट्रोल के टैंकरों का आवागमन सुबह पांच से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

इन रास्तों पर कतई न जाएं

रेलवे स्टेशन चौराहे से काटजू रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएंगे।

जानसेनगंज चौराहे से चौक घंटाघर की ओर रास्ता बंद रहेगा।

पुराना जीटी रोड नुरुल्ला रोड क्रासिंग से नखासकोहना की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।

एससी वसु रोड जीटी रोड चौराहे से कोतवाली की तरफ रास्ता ब्लाक रहेगा।

रानी मंडी से कोतवाली की तरफ किसी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।

भारती भवन से लोकनाथ व कोतवाली की तरफ रास्ता ब्लाक रहेगा।

अजंता सिनेमा चौराहा जीरो रोड से घंटाघर की ओर वाहन नहीं जाएंगे।

शाहगंज चौराहा से ठठेरी बाजार की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा।

रामबाग चौराहे से ईदगाह व चंद्रलोक की तरफ वाहन प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।