- मौनी अमावस्या से पहले शहर में बाहरी गाडि़यों की नो एंट्री

- श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए कई जगह बनी पार्किंग

<- मौनी अमावस्या से पहले शहर में बाहरी गाडि़यों की नो एंट्री

- श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए कई जगह बनी पार्किंग

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने एक बार फिर सिक्योरिटी टाइट कर दी है। मंगलवार यानि ख्0 जनवरी को अमावस्या स्नान के एक दिन पहले से बाहरी वाहनों की इंट्री बैन हो जाएगी। क्9 जनवरी की सुबह 08.00 बजे से ख्क् जनवरी की रात क्0.00 बजे तक भारी माल वाहनों के लिए रूट डायवर्जन रहेगा।

आवागमन/डायवर्जन हेतु की गई व्यवस्था-

क्- रीवां बांदा रोड की ओर से इलाहाबाद की ओर आने वाले भारी वाहनों को गौहनिया, थाना घूरपुर से डायवर्ट किया जाएगा जो वाहन वाराणसी/प्रतापगढ़ की तरफ जाना चाहेंगे। उन्हें कर्मा, मेजा रोड, से मिर्जापुर होकर भेजा जाएगा।

ख्-मिर्जापुर रोड से इलाहाबाद होकर कानपुर, लखनऊ प्रतापगढ़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को मिर्जापुर से औराई हण्डिया बाईपास,रामपुर चौराहा थाना औद्योगिक क्षेत्र से भारी वाहन शहर की ओर नहीं जाएंगे।

फ्-वाराणसी से कानपुर की तरफ आवागमन करने वाले भारी वाहनों को हण्डिया-कोखराज बाईपास का प्रयोग करेंगे।

ब्- वाराणसी रोड से इलाहाबाद शहर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को हण्डिया बाईपास, से कोखराज की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

भ्-लखनऊ रोड से इलाहाबाद शहर होकर रीवां/मिर्जापुर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को नवाबगंज बाईपास से डाइवर्जन किया जायेगा जो हण्डिया बाईपास से औराई, मिर्जापुर होकर जाएंगे।

म्- प्रतापगढ़ रोड से इलाहाबाद शहर होकर रीवां/मिर्जापुर की ओर जाने वाले भारी मालवाहनों/ट्रकों को सोरांव बाईपास से डाइवर्जन किया जाएगा जो हण्डिया बाईपास से औराई, मिर्जापुर होकर जाएंगे।

श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था-

क्-रायबरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, कानपुर एवं शहर क्षेत्र से आने वाले-भारी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एमजी मार्ग के दक्षिण स्थित प्लाट नं0-क्7 परेड क्षेत्र, केपी इन्टर कालेज एवं कर्नलगंज इण्टर कालेज में होगी। हल्के वाहन जीप, कार, मैजिक की पार्किंग व्यवस्था यातायात पुलिस लाइन माघ मेला के पश्चिम व काली सड़क के उत्तर खाली मैदान में की गयी है। इसके अलावा सीएमपी डिग्री कालेज ग्राउण्ड, मूक बधिर विद्यालय जार्जटाउन एवं क्रास्थवेट कालेज बैरहना में पार्किंग कराई जाएगी। अलोपीबाग, दारागंज, अल्लापुर क्षेत्र से आने वाले हल्के वाहनों को बाघम्बरी मार्ग पुरानी जीटी रोड क्रासिंग के बायी तरफ खाली मैदान पर पार्क किया जाएगा। दो पहिया वाहन एवं साइकिल की पार्किंग जवाहरलाल नेहरू रोड के किनारे खाली मैदान पर की गयी है। वाराणसी एवं जौनपुर की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को थाना झूंसी के पूरब व पीछे स्थित महुआ बाग के खाली मैदान पर, त्रिवेणीपुरम गेट के पास त्रिवेणीपुरम में स्थित पानी की टंकी के पास, अंदावा,पटेलबाग पार्किंग स्थल मे वाहनों की पार्किंग करायी जाएगी। मिर्जापुर, बांदा एवं रीवां की ओर से आने वाले भारी वाहन प्राइवेट बस, ट्रक एवं ट्रैक्टर ट्राली की पार्किंग लेप्रोसी चैराहे के पास स्थित लेप्रोसी मिशन अस्पताल के सामने खाली पड़ी भूमि करायी जाएगी।