प्रयागराज (ब्यूरो)। दारागंज रामलीला कमेटी में बवाल हो गया है। नई कमेटी के गठन के लिए बुलाई गई आम सभा में जमकर लात घूंसे चले। अध्यक्ष के साथ आए लोगों ने पूर्व महामंत्री को जमकर पीटा। इस दौरान भगदड़ मच गई। पूर्व महामंत्री को पीट रहे लोगों को कुछ लोगों ने रोका तब कहीं जाकर पूर्व महामंत्री की जान बची। पूर्व महामंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के बाद पूर्व महामंत्री ने दारागंज थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। दारागंज रामलीला कमेटी के 12 वर्ष से राजेंद्र कुमार यादव उर्फ कुल्लू यादव अध्यक्ष हैं। आरोप है कि हर वर्ष राजेंद्र यादव दबंगई के बल पर खुद को अध्यक्ष घोषित कर देते हैं। जिस पर इस बार रामलीला कराने के लिए नई कमेटी की मांग होने लगी।
वेणी माधव मंदिर में बुलाई थी बैठक
इसके लिए पूर्व महामंत्री रविंद्र गिरी ने 18 अगस्त को वेणी माधव मंदिर में आम सभा बुलाई। दोपहर में तीन बजे वेणी माधव मंदिर परिसर में लोग इक_ा हुए। इसके बाद नई कार्यकारिणी को लेकर चर्चा शुरू हुई। इस दौरान अध्यक्ष राजेंद्र यादव अपने बेटे राहुल यादव, विशाल यादव, धु्रवनारायण शुक्ला अपने बेटे रिंकू शुक्ला, जितेंद्र गौड़ अपने बेटे दिव्यांशु के साथ पहुंच गए। अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने माइक लेकर भाषण देना शुरू किया। भाषण के दौरान अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने पूर्व महामंत्री को चोर, बेईमान कहना शुरू कर दिया। जिस पर सभा में शामिल लोगों ने विरोध किया। इस दौरान अध्यक्ष के साथ आए लोगों ने पूर्व महामंत्री से गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी गई। जिससे सभा में भगदड़ मच गई। कुछ लोगों ने पूर्व महामंत्री को हमलावरों के चंगुल से बचाया। अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने पूर्व महामंत्री रविंद्र गिरी को जान से मारने की धमकी दी। कहा कि तुम इस वर्ष का रामलीला नहीं देख पाओगे। मामले में पूर्व महामंत्री रविंद्र गिरी ने सभी के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.घटना की शिकायत पूर्व महामंत्री रविंद्र गिरी ने डीएम से भी की है।
पूर्व महामंत्री ने अध्यक्ष एवं उसके साथ आए लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
तुषार दत्त त्यागी, इंस्पेक्टर दारागंज