रन फार रिपब्लिक मिनी मैराथन में 1100 धावकों ने किया प्रतिभाग

ALLAHABAD: आर्मी-डे पर रविवार सुबह कड़े की ठंड के बीच कैंटोमेंट बोर्ड इलाहाबाद के तत्वावधान में 'रन फार रिपब्लिक मिनी मैराथन' प्रतियोगिता हुई। सुबह सात बजे से शुरू हुई पांच किलोमीटर की इस मैराथन में 11 सौ धावक शामिल हुए। इनमें कई रिटायर फौजी भी थे। सात वर्गो में यह प्रतियोगिता हुई। दिव्यांग वर्ग के सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

रास्ते भर बजते रहे गीत

सुबह सात बजे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दिलीप बाबा साहेब भोसले, न्यायाधीश कृष्ण मुरारी, न्यायाधीश सिद्धार्थ वर्मा, नगर विकास अधिकारी कृष्णकांत और छावनी परिषद के सीइओे सी दिनेश कुमार रेड्डी ने हरी झंडी दिखाई। मिनी मैराथन के रास्तों पर देशभक्ति के गीत बजते रहे। सामान्य वर्ग में उत्तम कुमार और कविता पटेल अव्वल रहीं। न्यायाधीश दिलीप गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रत्येक वर्ग में प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया। बालकों के 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग में जितेन्द्र यादव, अंजली पटेल प्रथम रहे। पुरुष वर्ग (19 से 50 वर्ष) में उत्तम सिंह व कविता पटेल प्रथम रहे। सीनियर सिटीजन (50 वर्ष से ऊपर) नवल किशोर व सिम्मी अनेजा प्रथम रहीं।