प्रयागराज ब्यूरो । बहरिया में जेएसवाई के भुगतान की प्रगति ठीक न पाये जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिया है। उन्होंने आशाओं का भी भुगतान शत-प्रतिशत सुनिश्चित किए जाने हेतु कहा है। बच्चों के पूर्ण टीकाकरण की समीक्षा करते हुए मेजा की प्रगति खराब पाये जाने पर वहां के प्रभारी चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं पूर्ण टीकाकरण के कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। डीएम ने अभियान चलाकर वीसीजी, मिजल्स रूबेला टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को ड्यू लिस्ट अपडेट रखने एवं ड्यू लिस्ट के अनुसार कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है।
जल्द हो हेल्थ एटीएम व वेलनेस सेंटर का निर्माण
डीएम ने मंत्रा एप, ई-कवच, आरसीएच पोर्टलों पर फीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत रूप से कराये जाने हेतु निर्देशित किया है। डीएम ने हेल्थ एटीएम एवं वेल्नेससेंटर के निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। डीएम ने सभी चिकित्साधिकारियों को चिकित्सालयों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण रूप से सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने बिजली एवं बिल्डिंग के कार्र्यों की जांच करते हुए जो भी खराब पाये जाये, उनको तत्काल ठीक कराये जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने चिकित्सकीय उपकरणों को चेक करते हुए खराब उपकरणों को 15 दिन में ठीक कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ। नानक शरण, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।