प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जिले के युवा वोटर्स को बुजुर्गों मतदाताओं से सीख लेनी चाहिए। इनसे इंस्पीरेशन ले ली तो निश्चित तौर पर इस लोकसभा चुनाव में जिले का वोटिंग प्रतिशत बढ़ जाएगा। हम बात कर रहे हैं 85 साल से अधिक एज के उन वोटर्स की जिनको चुनाव आयोग ने घर बैठे वोटिंग की सुविधा दे रखी है। इन सभी को फार्म 12डी भरकर यह लाभ मिलना था। लेकिन, ऐसा नही हुआ। हजारों बुजुर्ग मतदाताओं ने बूथ पर जाकर वोट डालने की बात कही है। इनके इस जज्बे और हौसले से निश्यित तौर पर दूसरों को सीख लेनी चाहिए।

नही भरा फार्म, वापस लौटाया
इस समय जिले में 26598 ऐसे बुजुर्ग वोटर हैं जिनकी उम्र 85 साल या इससे अधिक है। इन सभी को चुनाव आयोग के निर्देश पर फार्म 12डी घर भेजा गया था। इसे भरकर वह घर बैठे वोंिटंग का फायदा ले सकते थे। लेकिन इनमें से केवल 145 बुजुर्गों ने ही फार्म भरकर सुविधा की मांग की है। बाकी बचे 26453 बुजुर्गोँ ने कहा कि वह बूथ जाकर वोट देंगे। भले ही इसके लिए उन्हे धूप में लाइन भी लगानी पड़े, इसके लिए वह तैयार हैं। उम्र के इस पड़ाव पर उनका यह जज्बा सभी को पसंद आया है।

दिव्यांग भी जाएंगे बूथ
इसी तरह से जिले के 25918 दिव्यांगों को भी 12डी फार्म के जरिए घर बैठे वोटिंग की सुविधा दी गई है। इन सभी को फार्म वितरित किया गया था। इनमें से भी महज 85 ने ही इस सुविधा का लाभ लिया है। बाकी बचे 25853 वोटर्स ने बूथ पर जाकर वोट देने की बात कही है। हालांकि इन सभी का दिव्यांग परेसेंटेज 40 फीसदी से कम था। लेकिन इन्होंने भी मतदान को लेकर अपने हौसले और जज्बे का इजहार किया है।

अब हो रहा है डेट का इंतजार
चुनाव आयोग के निर्देश का पालन जिला प्रशासन द्वारा किया जा चुका है। 85 प्लस बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से फार्म 12डी भरा लिया गया है। अब इनके मतदान की डेट आने का इंतजार है। डेट आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा फार्म भरने वालों से घर पर वोट डलवाया जाएगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी फूलचंद का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुरूप ही प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है।