रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज एकल परिवार के बढ़ते चलन व प्रभाव पर हुआ सम्मेलन

ALLAHABAD: एकल परिवार के बढ़ते चलन ने बच्चों को दादी-दादा से मिलने वाले स्नेह और संस्कार से दूर कर दिया है। हालात को देखते हुए बच्चों में ग्रैण्ड पैरेंट्स के प्रति प्रेम बढ़ाने के लिए रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में दादा-दादी सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में दादा-दादी के महत्व को बताया गया। साथ ही उनके द्वारा बच्चों मिलने वाले संस्कार पर विस्तार से चर्चा की गई। चीफ गेस्ट जस्टिस गिरिधर मालवीय रहे।

जस्टिस ने प्रभाव पर डाला प्रकाश

जस्टिस गिरिधर मालवीय ने कहा कि वे लोग भाग्यशाली होते है, जिनकी तीन पीढि़यां एक छत के नीचे रहती हैं। अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय महिला परिषद की अध्यक्ष एवं समाजसेवी जमुनोत्री देवी गुप्ता ने कहा कि ग्रैण्ड पैरेंट्स द्वारा सिखाया गया जीवन का सबक किताबों में नहीं मिलता। सम्मेलन में बच्चों ने डांस, गीत आदि की मोहक प्रस्तुतियां दी। प्रिंसिपल रामजी सिंह ने बच्चों के ग्रैंड पैरेंट्स और गेस्ट का स्वागत किया। स्कूल के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन मनोज, आंचल व रिचा गोस्वामी ने किया।