प्रयागराज (ब्‍यूरो)। संगम पर बुधवार को दिन में ढाई बजे से शाम करीब पांच बजे तक विमानों के आने और जाने का क्रम बना रहा। लड़ाकू विमानों और हेलीकाप्टरों ने दिल जीत लेने वाले करतब दिखाए तो सूर्य किरण और सारंग की टीम ने लोगों को एकटक आसमान की तरफ निहारने पर विवश कर दिया। आकाश गंगा टीम के पैरासेलर्स भी उतरे। इसे देखने के लिए संगम के आसपास लोगों की भीड़ लगी रही। संगम क्षेत्र, शास्त्री ब्रिज, नए यमुना पुल, अरैली और झूंसी की तरफ आलमोस्ट ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। ऐसा ही प्रदर्शन गुरुवार को भी होगा और शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा।

सोमवार से चल रहा रिहर्सल
वायु सेना दिवस के मौके पर 8 अक्टूबर को संगम पर एयर शो का आयोजन होना है। इसके लिए सोमवार से रिहर्सल शुरू हो चुका है। बुधवार को दोपहर बाद सबसे पहले एएन- 32 विमान से आकाशगंगा के पैरसेलर्स उतरे। इसके बाद विमानों के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया। सारंग के पांच हेलीकाप्टर की टीम आई। इन विमानों ने एक दूसरे को क्रास किया आसमान में आठ नंबर की आकृति बनाई। इसके बाद सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम के नौ हाक विमानों का आगमन हुआ। वह बोइंग सी- 17 ग्लोबमास्टर विमान को स्कार्ट करते हुए संगम क्षेत्र में प्रवेश किए और उसके जाने के बाद करतब दिखाना शुरू किया।

आसमान में धुएं से बनाया तिरंगा
सूर्य किरण के विमानों ने हवा में तिरंगे के तीन रंगों का धुआं छोड़ते हुए आकृति बनाई। अन्य विमानों ने ऐसे ही करतब दिखाए। सारंग और सूर्य किरण की टीम देर तक संगम क्षेत्र में रही। इसके अलावा सुखोई, राफेल, जगुआर, हरक्यूलिस आदि विमानों ने प्रदर्शन किया। लोग इन क्षणों को अपने मोबाइल में कैद करते रहे।

पहली बार शामिल होगा तेजस
संगम नगरी में होने वाला एयर शो विशेष होगा। इसमें पहली बार स्वदेशी निर्मित लड़ाकू विमान तेजस शामिल होगा। यह विमान बुधवार को ही वायु सेना के बेड़े में शामिल हुआ है। इस दो सीट वाले लड़ाकू विमान का निर्माण पूरी तरह से भारत में किया गया है। इसके अलावा स्पेन से पिछले दिनों खरीदा गया सी- 295 मालवाहक विमान भी इसमें शामिल होगा। 4.5 पीढ़ी वाला तेजस विमान हल्का और दो सीट वाला है। इसे भारतीय वायुसेना की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को देखते हुए तैयार किया गया है। ऐसे ही 83 विमानों का आर्डर वायुसेना ने एचएएल को दिया है। बुधवार को बेंगलुरू में इसे एचएएल ने वायुसेना को सौंपा है। यह विमान भी प्रयागराज में होने वाले एयर- शो में शामिल होगा।