प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पुलिस के मुताबिक किशोर न्याय बोर्ड में सरकार बनाम रावेन्द्र का मामला चल रहा है। इस मामले में आरोपित के अभिभावक द्वारा अभियुक्त को किशोर साबित करने के लिए शपथपत्र के साथ प्रार्थना दिया गया। इसके साथ सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाईस्कूल घूरपुर के प्रवेश रजिस्टर की छायाप्रति भी संलग्न की गई। इसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी को मय स्कॉलर रजिस्टर के साथ किशोर न्याय बोर्डर ने तलब किया। कहा कि उपस्थित होकर वह अपना बयान दर्ज करवाएं। यह भी कहा गया कि वह सम्बंधित सारे दस्तावेज बोर्ड के सामने प्रस्तुत करें। मगर वह वे सारे दस्तावेज किशोर न्याय बोर्ड के सामने प्रस्तुत नहीं किए। यह सारे दस्तावेज भी वह किशोर न्याय बोर्ड के सामने प्रस्तुत नहीं कर सका। ऐसे में बोर्ड को यकीन हो गया कि जो भी दस्तावेज अभियुक्त के अभिभावक द्वारा दिए गए हैं वह फर्जी हैं।

सिंडीकेट के काम करने का शक

बोर्ड ने कहा कि इससे यह प्रतीत होता है कि जिले में एक सिंडिकेट काम कर रहा है। जो रुपयों की लालच में वयस्क अपराधियों को किशोर प्रमाण पत्र तैयार करके फेक साक्ष्य प्रस्तुत करते हैं। जिससे किशोर दावेदार किशोर घोषित हो जाय और लाभ पाकर उसकी जमानत हो सके। मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर खुल्दाबाद थाने में सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाईस्कूल घूमरपुर के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी व अभियुक्त के पिता नाम पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

तहरीर के आधार पर प्रधानाचार्य व अभियुक्त के पिता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपितों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही कुछ आगे बताया जा सकता है।

बीरेंद्र सिंह यादव इंस्पेक्टर खुल्दाबाद