- द मदर्स प्राइड स्कूल में आयोजित हुई आर्ट व साइंस एग्जिबिशन

- स्टूडेंट्स ने अपने हुनर से लोगों को जीता दिल

ALLAHABAD: कोई भी उम्र हुनर की मोहताज नहीं होती है। ये बाते सैटरडे को द मदर्स प्राइड स्कूल में आयोजित हुए आर्ट एंड साइंस एग्जिबिशन में देखने को मिली। जहां स्टूडेंट्स ने अपने हुनर का नायाब नमूना लोगों के सामने पेश करके उन्हें हैरत में डाल दिया। आर्ट एग्जिबिशन में स्टूडेंट्स ने पॉट डेकोरेशन, क्ले वर्क, अलंकृत मोमबत्तियां, पेन स्टैण्ड, फ्लावर पॉट, वॉल डेकोर के आदि को बेहद खूबसूरत अंदाज में तैयार किया। इस दौरान स्टूडेंट्स द्वारा तैयार किए गए ग्लास पेंटिग, स्टेचू पेंटिग, पैचवर्क पेंटिग, मीनाकारी पेंटिग, मधुबनी पेंटिग को भी लोगों ने खूब सराहा। अपने बच्चों के हुनर को देखने पहुंचे पैरेंट्स ने भी उनका जमकर उत्साह बढ़ाया।

साइंस एग्जिबिशन में पेश किए बेजोड़ मॉडल

स्टूडेंट्स द्वारा मॉडल के जरिए साइंस एग्जिबिशन में अपनी सोच का शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने एनर्जी कंनजर्वेशन, रेन हार्वेस्टिंग, वाटर टैंक अलार्म, प्रेशर डिटेक्टर, बायो गैस प्लांट, इलेक्ट्रोलिसिस प्रोजेक्ट, हाई टेक सिटी, हाईड्रोइलेक्ट्रीसिटी प्रोजेक्ज्ञट, विंड मिल, फार्मर हार्वेस्टिंग, वाटर सप्लाई सिस्टम इन सिटीज पर बेस्ड मॉडल पेश किए। इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर ने भी बच्चों को इसी तरह आगे बढ़ने की नसीहत दी। स्कूल की प्रिंसिपल प्रिया मेहरोत्रा ने बताया कि बताया कि एग्जिबिशन के साथ ही रंगोली, सलाद डेकोरेशन, फेस पेटिंग व फ्लावर डेकोरेशन का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा का विकास अच्छी तरह होता है। इस दौरान बड़ी संख्या में पैरेंट्स भी मौजूद रहे।