प्रयागराज ब्यूरो । रमजान मुबारक का पहला अशरा रहमतों वाला पूरा होने वाला है। मुकद्दस रमजान के दूसरे जुमे पर शुक्रवार को मस्जिदों में खूब भीड़ उमड़ी। जामा मस्जिद समेत शहर की बड़ी मस्जिदों में जगह न होने की वजह से छतों और मस्जिदों के बाहर भी नमाज अदा कराई गई। नमाज के बाद भी मस्जिदों में बैठ लोग तिलावत करते रहे। पुराने शहर में रमजान के जुमे पर अलग ही रौनक नजर आई।

तरावीह पूरी होने पर कराई गई दुआ
इफ्तार से पहले चौक, रोशनबाग, नखासकोहना, खुल्दाबाद, नूरुल्ला रोड, अटाला, करेली, बहादुरगंज, दरियाबाद, शाहगंज, हसन मंजिल, रानीमंडी, सेंवई मंडी, रसूलपुर आदि इलाकों में लोगों की भीड़ जुटी रही। ये इलाके देर रात तक गुलजार रहे। चौक जामा मस्जिद, करेली अबू बकर मस्जिद, रोशनबाग वसीउल्ला मस्जिद, वरियाबाद मस्जिद, मुन्ना मस्जिद, बहादुरगंज मस्जिद, दायराशाह अजमल, हरी मस्जिद समेत शहर की सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज के साथ असर और मगरिब की नमाज में भी भीड़ पहुंची। कई मस्जिदों में शुक्रवार को भी तरावीह मुकम्मल हुई। तरावीह पूरी होने पर दुआ कराई गई। इसके बाद शीलमाल, लड्ड़ू, बालूशाही समेत अन्य चीजें बांटी गईं