कुल 23 हॉस्पिटल में चलाए जाने हैं सेशन, कड़ी सुरक्षा के बीच स्टोर से हॉस्पिटल पहुंची वैक्सीन

शुक्रवार को पांच हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाना है जिसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली है। कोरोना वैक्सीन भी कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच शहर के सभी एक दर्जन हॉस्पिटल में पहुंचा दी गई है। इस बीच कोविन पोर्टल ने जरूर स्वास्थ्य विभाग को परेशान किया।

कम्युनिकेशन में आई प्राब्लम

टोटल 23 हॉस्पिटल में एक दिन में 5092 लोगों को वैक्सीन दी जानी है। यह सभी हेल्थ वर्कर्स हैं। इनमें 12 हॉस्पिटल शहरी और 11 हॉस्पिटल रूरल एरिया के हैं। इनके लाभार्थियों को मैसेज और कॉल के जरिए इंफार्म किया गया है। अधिकारियों की मानें तो कोविन पोर्टल के ठीक से वर्क नही करने से कम्युनिकेशन में दिक्कत का सामना करना पड़ा है। इसकी वजह से लाभार्थियों की सूची भी ऑनलाइन अपलोड नही की जा सकी है।

इनमें लगेगी वैक्सीन

डफरिन हॉस्पिटल

काल्विन हॉस्पिटल

मेडिकल कॉलेज

कमला नेहरू हॉस्पिटल

मनोहर दास आई हॉस्पिटल

बेली हॉस्पिटल

एसआरएन हॉस्पिटल

टीबी हॉस्पिटल

रेलवे हॉस्पिटल

नाजरेथ हॉस्पिटल

जागृति हॅास्पिटल

वात्सल्य हॉस्पिटल

सीएचसी कोटवा एट बनी

सीएचसी सैदाबाद

सीएचसी हंडिया

सीएचसी धनुपुर

सीएचसी प्रतापपुर

सीएचसी फूलपुर

सीएचसी बहरिया

सीएचसी कौडि़हार

सीएचसी सोरांव

सीएचसी होलागढ़

सीएचसी मऊआइमा

उत्साहित हैं हेल्थ वर्कर्स

16 जनवरी को हुए वैक्सीनेशन के परिणाम को देखकर हेल्थ वर्कर्स काफी उत्साहित हैं। वैक्सीनेशन को लेकर फैली अफवाहों की हवा निकलने के बाद बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने को तैयार हैं। पहले दिन हुए वैक्सीनेशन में 70 फीसदी ने टीका लगवाया था और इस बार इससे बेहतर परिणाम आने की उम्मीद लगाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी से टीकाकरण कराने की अपील की है।

अब शुरू होगी असली परीक्षा

इसके पहले कोविड वैक्सीनेशन की लांचिंग थी जो महज छह स्वास्थ्य केंद्रों पर कराई गई थी।

अब 23 हॉस्पिटल में एक साथ वैक्सीनेशन कराया जाएगा।

इसमें अधिक मैन पावर लगेगी और लाभार्थियों के स्वास्थ्य का ख्याल भी रखा जाना है।

जिसको लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है।

पूरी तैयारी कर ली गई है। सभी सेंटर्स पर अधिकारियो की तैनाती की गई है जो वैक्सीनेशन पर नजर रखेंगे। अन्य अधिकारी भ्रमण कर जायजा लेंगे। प्रशासन के अधिकारी भी सेंटर्स पर मौजूद रहेंगे।

डॉ। प्रभाकर राय,

सीएमओ प्रयागराज