माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर तीन दिनों से जारी है क्रमिक अनशन

छह सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं टीजीटी-पीजीटी के अभ्यर्थी

ALLAHABAD: टीजीटी-पीजीटी 2016 लिखित परीक्षा समेत छह सूत्री मांगों को लेकर अभ्यर्थियों का क्रमिक मौन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। चयन बोर्ड की तरफ से अभी तक किसी अधिकारी ने अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार नहीं किया है। अभ्यर्थी अड़े हैं कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी धरना जारी रहेगा। उनका कहना है कि टीजीटी-पीजीटी के लिए दो साल पहले आवेदन किया, लेकिन आज तक परीक्षा की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।

पुनर्गठन से बढ़ी थी उम्मीद

सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को भंग कर दिया गया। लंबे समय के बाद आखिरकार बोर्ड का फिर से गठन हुआ। इसके बाद अभ्यर्थियों को उम्मीद जगी कि टीजीटी-पीजीटी 2016 की लिखित परीक्षा की तिथि शीघ्र घोषित होगी। लेकिन गठन के छह महीने से अधिक बीतने के बाद भी तिथि घोषित नहीं हो सकी। इसी बीच बोर्ड ने छह विषयों के पद खत्म करते हुए उनके आवेदन भी निरस्त कर दिए। मोर्चा कोर कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार पाल ने कहा कि चयन बोर्ड किस कारण से 2016 लिखित परीक्षा कराने में देरी कर रहा है, इसे स्पष्ट करे। मोर्चा महासचिव रोहित सिंह, ओपी यादव, कुलदीप यादव, राम केवल आनंद, राहुल यादव मुलायम यादव, दीपक निषाद, उमर बहादुर, राजेंदर यादव, विनय पांडेय आदि प्रतियोगी छात्र भारी संख्या मे शामिल हुये।

ये हैं अभ्यर्थियों की मांग

- 2016 टीजीटी एवं पीजीटी परीक्षा की तिथि घोषित की जाए

- 2011 के टीजीटी एवं पीजीटी साक्षात्कार में न्यूनतम और अधिकतम नम्बर देने की सीमा तय हो

- 2010 एवं 2013 का समायोजन अति शीघ्र घोषित हो

- 2011 के अंतिम परिणाम घोषित विषय का कालेज आवंटन लिस्ट जारी हो

- 2011 के अंतिम परिणाम घोषित कर सभी विषय के अंक पत्र जारी हों

- 2011 की वेकेंसी को नवम्बर तक फाइनल किया जाय