प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक एवं वृद्धजन दिवस पर गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान व प्रोत्साहन के लिए हीरा वाटिका में कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व मंडलायुक्त आरएस वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वृद्धजनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि कमलेश श्रीवास्तव चेयरमैन उप्र अपराध निरोधक समिति रहे। उपाध्यक्ष सुधा प्रकाश और सचिव संतोष ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंडलायुक्त वर्मा ने कहा कि हर साल पहली अक्टूबर को दादा दादी एवं नाना नानी दिवस हर स्कूल, कॉलेजो में मनाया जाना चाहिए। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन, ग्रेच्युटी, जीपीएफ का भुगतान उसके सेवानिवृत्त वाले दिन ही दिए जाने की कार्यवाही पूर्ण कर लेनी चाहिए।

चलानी चाहिए विशेष ओपीडी
विशिष्ट अतिथि उमेश शर्मा ने कहा कि शासन के आदेश की मंशा यह भी है कि प्राथमिक सामुदायिक केंद्रों पर हर बुधवार और शनिवार को अपराह्न 1 बजे से 2 बजे वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष ओपीडी संचालित की जानी चाहिए। डीमेंसिया एवं आलजाइमर जैसे रोगों के लक्षण व बचाव आदि के बारे डॉक्टरों द्वारा प्रशिक्षित किया जाना चाहिए। साथ ही पुलिस विभाग को थानावार विशेषकर ऐसे वरिष्ठ नागरिकों की फोन नंबर सहित सूची रखनी चाहिए जो एकल रह रहे हैं। उमेश शर्मा, प्रेमा राय, सर्वेश कुमार मिश्रा, हरीश चन्द्र ने अपनी कविताओं से उत्साहवर्धन किया।

सहयोग की अपील
मुख्य अतिथि कमलेश श्रीवास्तव ने कहा की वरिष्ठ नागरिक अनुभव का खजाना होते है.उनके अनुभव का लाभ समाज को मिलना चाहिए.उन्होंने ऐसे स्वस्थ वरिष्ठ नागरिकों को आगामी महाकुम्भ में अपराध निरोधक समिति से जुड़ कर मां गंगा के स्नानार्थ आये लोगो की भीड़ नियंत्रित करने में पुलिस/प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।

इन्हें मिला सम्मान
कार्यक्रम में ग्यारह वरिष्ठ नागरिकों को प्रशस्तिपत्र और शाल, माला पहना कर सम्मानित किया गया। जिसमें डॉ वी के श्रीवास्तव, भगवती प्रसाद, प्रेमा राय, आर डी कुशवाहा, फरहाना सिद्दक़ी, साधु शरण उपाध्याय, भावना शिक्षार्थी, अमिता श्रीवास्तव, वेदप्रकाश, राजेश यादव,
सुशील श्रीवास्तव रहे। एसोसिएशन के सदस्य शीतला प्रसाद आधार शीला वृद्धा आश्रम के कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण मौजूद नहीं हो सके।