प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रयागराज में वोटिंग का आगाज 18 मई को ही हो जाएगा। यह लाइन आपको चौंका सकती है लेकिन है पूरी तरह से सच। भले ही प्रयागराज में वोटिंग के लिए 25 मई की तिथि निर्धारित है। इसी के अनुसार तैयारियां भी चल रही है तो यह 18 मई से वोटिंग का नया शिगूफा कहां से आ गया? बेसिकल यह सुविधा निर्वाचन आयोग की तरफ से बुजुर्ग मतदाताओं को दी जाएगी। दो दिन के बीच में मतदानकर्मी इनके घर पहुंचेंगे और वोट डलवाएंगे। सभी बुजुर्ग मतदाताओं से सुबह नौ से शाम छह बजे के बीच अपने घर पर मौजूद रहने को कहा गया है।

घर पर ही रहें मौजूद
शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए इस बार निर्वाचन आयोग की तरफ से तमाम इनीशिएटिव लिये गये हैं। इसमें एक है बुजुर्गों के लिए घर पर मतदान की सुविधा उपलब्ध कराना। इस पर पहले से काम शुरू कर दिया गया था। 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को फॉर्म 12 डी फार्म भरने की सुविधा दी थी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वालों को वोटिंग घर पर ही करने का मौका देने का फैसला है। अब प्रशासन के पास उन मतदाताओं की लिस्ट पहुंच चुकी है जिन्होंने घर पर ही मतदान करने की इच्छा जतायी है। इन सभी मतदाताओं को 18 और 19 मई को घर पर वोट डालने का मौका मिलेगा। लिस्ट तैयार हो गयी तो कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गयी है।


जिन मतदाताओं ने फॉर्म 12 डी भरकर घर पर ही मतदान की इच्छा जताई है, उनके यहां निर्वाचनकर्मी 18 और 19 मई को सुबह नौ से शाम छह बजे के बीच पहुंचेंगे। आग्रह है कि इस समय पर वे अपने घर पर ही उपलब्ध रहें। यह सुविधा 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए ही है।
नवनीत सिंह चहल
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रयागराज