- एमएलएन मेडिकल कालेज एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से शब्द संक्रांति 2021 का हुआ भव्य आयोजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज में गुरुवार को मकर संक्रांति के मौके पर शब्द संक्रांति 2021 का शानदार आयोजन हुआ। इलाहाबाद एलुमनाई एसोसिएशन,मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की ओर से हुए आयोजन की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डॉ। एसपी सिंह ने की। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में पर डॉ। श्लेष गौतम मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ आलोक मिश्रा एवं डॉ अनिल सरोज द्वारा सभी गेस्ट के स्वागत से हुआ। एल्युमिनी मुक्तांगन में चिकित्सकों व सर्जनों ने काव्य पाठ किया। चीफ गेस्ट डॉ। श्लेष गौतम द्वारा कार्यक्रम का शानदार संचालन किया गया। इस दौरान उन्होंने अपनी कई रचनाओं की प्रस्तुति की। जिसे श्रोताओं ने तालियां बजाकर उनका साथ दिया।

पारा जाड़े में गिरा, नीयत पूरे साल

मेडिकल कालेज में आयोजित हुए काव्य पाठ के दौरान प्रसिद्ध कवि डॉ। श्लेष गौतम ने सुनाया कि गिरने के इस दौर का, आंखों देखा हाल, पारा जाड़े में गिरा,नीयत पूरे साल। डॉ। कमलजीत सिंह ने पढ़ा कि अब ऐसे भी मना लेते हैं, सालगिरह शादी की, बच्चे भेज देते हैं फ़ूल और केक, काट कर खा लेते हैं हम दोनों। इसी प्रकार अन्य डाक्टर्स और सर्जन ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ। एसपी सिंह ने अपने विचार रखे। आखिर में डॉ। भगवत पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉक्टर अरुण कांत ने रामायण के पात्र शत्रुघ्न को लेकर अपना संवाद किया और कविताएं पढ़ी। साथ ही डॉक्टर बी एम सिंघल एवं डॉ ए के श्रीवास्तव ने काव्य पाठ और गीत गायन किया।