डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शंभूनाथ अस्पताल का किया उदघाटन

कोरोना संक्रमण के दौर मे शहर में मेडिकल सुविधाएं बढ़ती जा रही हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को झलवा स्थित उत्थान शंभूानाथ रिसर्च इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ए्रंड हॉस्पिटल का उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंनें कहा कि वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी से निपटने के लिए उत्थान समूह ने शंभूनाथ हॉस्पिटल खोलकर समाज हित में बहुत बड़ा काम किया है। कोरोना महामारी के दौरान मरीजों की सेवा सर्वोपरि धर्म है। उत्थान समूह के मैनेजेमेंट को बधाई दी।

मल्टी स्पेशलिटी व कोविड वार्ड दोनों की सुविधा

यह अस्पताल 300 बेड का मल्टी स्पेशलिटी ओर 100 बेड का कोविड वार्ड है। अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं हृदय रोग, आर्थो, न्यूरोलाजी आदि की सेवाएं डॉक्टर्स के साथ परिपूर्ण हैं। शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने शंभूनाथ अस्पताल को एक सौ आक्सीजन गैस सिलेंडर देने की घोषणा की। मंच पर फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल, चायल विधायक संजय गुप्ता, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी मौजूद रहे। संचालन अनिल कुशवाहा ने किया। उत्थान समूह के सचिव डॉ। कौशल कुमार ने अतिथियों धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उत्थान समूह अध्यक्ष डॉ। दीनानाथ तिवारी, सचिव डा कौशल तिवारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ। धीरेंद्र कुमार तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ.आरके सिंह, इंचार्ज अभिषेक शुक्ला, शुभम पांडे राजमणि आदि उपस्थित रहे।