-सीबीएसई ईस्ट जोन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में टीमों ने दिखाया दम

-चैंपियनशिप में तीसरे दिन क्वॉर्टर फाइनल व सेमीफाइनल में भिड़ीं टीमें

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: खेलगांव पब्लिक स्कूल में चल रहे सीबीएसई ईस्ट जोन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के तीसरे दिन टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई। तीसरे दिन क्वॉर्टर फाइनल्स व सेमी फाइनल्स मुकाबले हुए। इस दौरान सनबीम ने आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल को 2 अंक, बेनहूर पब्लिक स्कूल ने आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट को 2 अंक से हराया। डीएवी पब्लिक स्कूल ने हेरिटेज इंटर स्कूल को दो अंक, सनबीम सनसिटी ने डीएवी पब्लिक स्कूल पटना को एक अंक से हराया। डीपीएस वैशाली ने सरला बिरला ग‌र्ल्स पब्लिक स्कूल को दो अंक से हराया। शारदा ग्लोबल स्कूल ने डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग को एक अंक से हराया। इस मौके पर चेयरमैन खेलगांव पब्लिक स्कूल डॉ। यूके मिश्रा, वाइस चेयरमैन अनिल मिश्रा, निदेशक डॉ। आरसी श्रीवास्तव समेत अन्य लेाग मौजूद रहे।

आज होंगे फाइनल मुकाबले

सीबीएसई ईस्ट जोन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में बुधवार को फाइनल मुकाबले होंगे। बालिका वर्ग में अंडर 14 में डीपीएस वैशाली का मुकाबला चिकर इंटर स्कूल, अंडर 17 में शारदा ग्लोबल स्कूल का मुकाबला डीपीएस इटावा से, अंडर 19 में डपीएस कानपुर का मुकाबला सनबीम सनसिटी से होगा। इसके बाद दोपहर दो बजे से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा।