प्रयागराज ब्यूरो । आज बहुत जरूरी हो तभी शास्त्री ब्रिज की तरफ जाएं। अन्यथा आज उधर जाने का विचार त्याग दीजिए। दरअसल, शास्त्री पुल में लगी बेयरिंग की ग्रीङ्क्षसग और आयङ्क्षलग के लिए आज इस पुल को चार घंटे तक वनवे रखा जाएगा। इससे यातायात में परेशानी और जाम लगने की प्रबल संभावना है। पीडब्ल्यूडी की ओर से वनवे की घोषणा कर दी गई है। बाकी आपको तय करना है कि उधर प्रस्थान करना है या नही।

एक ही मार्ग पर आना और जाना

रविवार को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक शास्त्री पुल को वन वे किया जाएगा। इस दौरान झूंसी से शहर आने वाली लेन को बंद कर दिया जाएगा। इस लेन में लगी

बेयरिंग की आयलिंग और ग्रीसिंग का काम इस दौरान किया जाएगा। जाहिर है कि पुल पर एक ही मार्ग से आने और जाने से समस्या उत्पन्न हो सकती है। शनिवार को आलाधिकारियों ने पुल का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

पहले से कर रहे थे समस्या का सामना

बता दें कि अलोपीबाग पुल के समानांतर एक और पुल बनाने का काम चल रहा है। इसकी वजह से पुल के एक ओर का मार्ग बंद कर दिया है। इसको लेकर सुबह से शाम तक इस एरिया में जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों को कुछ मिनटों का सफर तय करने में काफी समय लग जाता है। ऐसे में शास्त्री पुल का वनवे हो जाना और वह भी पीक आवर्स में राहगीरों को अखर सकता है।

साठ हजार लोग होते हैं इधर से उधर

पुल के बेयरिंग की आयलिंग और ग्रीसिंग रविवार को लोक निर्माण विभाग की ओर से कराई जाएगी। इस दौरान लगभग चार घंटे तक चार पहिया और भारी वाहनों का आवागमन एक लेन पर पूरी तरह से बंद रहेगा। शास्त्री पुल की देख रेख करने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-3 की है। इस पुल पर प्रतिदिन 60 हजार से अधिक छोटे बड़े वाहनों का आवागम होता है। यातायात अधिक होने से वेयङ्क्षरग की रिपेयङ्क्षरग समय से नहीं हो पाती जिससे यह क्षतिग्रस्त हो जाती है। यही कारण है कि अधिकारियों ने इसके लिए संडे के दिन का चुनाव किया है। उनका कहना है कि वेयङ्क्षरग और एक्स प्रेंशर ज्वाइंटर पूरी तरह से दुरुस्त रहें जिसको ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से समय-समय पर रिपेयङ्क्षरग कराने का निर्णय लिया गया है।

सेंटर जाने पर हो सकती है दिक्कत

यह भी बता दें कि रविवार को नीट का एग्जाम है। इसके लिए शहर में तमाम सेंटर बनाए गए हैं। इस एग्जाम में देशभर से लाखों 12वीं पास स्टूडेंट मेडिकल की प्रवेश परीक्षा देंगे। अगर किसी स्टूडेंट को सेंटर तक पहुंचने के लिए शास्त्री पुल का सफर करना पड़ा तो उसकी परीक्षा भी प्रभावित हो सकती है।

तीन दिन पहले किया था निरीक्षण

महाकुंभ 2025 को लेकर कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा और निरीक्षण करने तीन दिन पहले लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष वीके श्रीवास्तव प्रयागराज आए थे। दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन तीन मई को शास्त्री पुल का भी निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता को नियमित रूप से पुल की रिपेयङ्क्षरग कराने का निर्देश दिया था। उसी क्रम में रविवार से पुल पर मरम्मतीकरण किया जाएगा।

वर्जन

शास्त्री पुल पर लगभग चार घंटे एक रूट पर वाहनों का आवागमन जारी रहेगा। तीन बजे के बाद दोनों लेन पर यातायात सुचारू रूप से संचालित करा दिया जाएगा।

कृपा शंकर, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी