प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। डभौरा एरिया के लोगों के लिए खुशखबरी है। अब डभौरा रेलवे जंक्शन पर शिप्रा एक्सप्रेस का ठहराव होगा। रविवार से इसकी शुरुआत हो गई। रीवा सांसद जर्नादन मिश्रा ने शिप्रा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। लंबे समय से ट्रेन को डभौरा स्टेशन पर रोकने की मांग की जा रही थी। सांसद के प्रयास पर रेल मंत्रालय ने ट्रेन के ठहराव का निर्देश जारी किया है।

शिप्रा एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
हावड़ा से इंदौर के बीच चलने वाली शिप्रा एक्सप्रेस के डभौरा स्टेशन पर ठहराव की मांग लंबे समय से चल रही थी। रीवा सांसद जर्नादन मिश्रा ने एरिया के लोगों की डिमांड से रेल मंत्रालय को अवगत कराया। जिस पर रेल मंत्रालय ने ट्रेन के ठहराव का निर्देश जारी किया। सांसद जर्नादन मिश्रा ने डभौरा स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। डभौरा स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद ने कहा कि रेलवे ने क्षेत्र की जनता की समस्या को गंभीरता से लिया है। ट्रेन के ठहराव से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। जनसम्पर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार, खंड वाणिज्य निरीक्षक ओमप्रकाश, खंड यातायात निरीक्षक शशिकांत मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के बताए फायदे
ऑन लाइन टिकटिंग को बढ़ावा देने के लिए डभौरा रेलवे स्टेशन पर यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के बारे में यात्रियों को जानकारी दी गई। सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार के नेतृत्व में आर वालेट से टिकट लेने पर होने वाले फायदे बताए गए। यात्रियों को बताया गया कि आर वालेट से टिकट लेने पर मूल्य में तीन प्रतिशत की छूट मिलेगी। आर वालेट के प्रति जागरुकता के लिए स्टेशन पर कर्मचारियों ने स्टीकर और पोस्टर लगाए। इस दौरान बीस यात्रियों के मोबाइल पर ऐप को लोड कराया गया।