प्रयागराज ब्यूरो । मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा कल्याणी नंद गिरी छोटी गुरू मां ने विवाह को सम्पन्न कराया। इस मौके पर कमेटी के चयरमैन विमल गुप्ता, अध्यक्ष अर्जुन केसरवानी, उपाध्यक्ष डब्बू सोनकर, पार्षद विश्वास रावत गुड्डू, संयोजक अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लालू मित्तल ने भक्तों को शुभकामनाएं दी। साथ ही दस तारीख को होने वाले भण्डारे में आमंत्रित किए। वहीं उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि टीना मां की ओर से सत्ती चौरा मुट्ठीगंज में भगवान शिव की भव्य बारात निकाली गई। बारात में इलाके के तमाम भक्त शामिल हुए। इतना ही नहीं, सिविल लाइंस पावर हाउस के सामने स्थित बुद्धेश्वर महादेव शिवलिंग पर सुबह महाकाल की भव्य आरती व श्रृंगार किया गया। पीठाधीश्वर परमहंस योगी राज कुमार जी महाराज के नेतृतव में रात में भस्म आरती की गई। आयोजन टोली में आकाश, सिवान, आनंद, आलोक, विवेक, प्रांजल, विभव, बिंदु आदि शामिल रहे। झूंसी स्थित ब्रम्हाकुमारीज सेवा केंद्र में शिव ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। शनिवार को अल्लापुर स्थित सेवाकेंद्र में यह कार्यक्रम होगा। इसके पूर्व ब्रम्हाकुमारीज की क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी मनोरमा दीदी ने 88वें त्रिमूर्ति शिव जयंती मसारोह के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कीं। कार्यक्रम में मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर राम शंकर वर्मा व भाजपा नेता आशीष केसरवानी, आदि मौजूद रहे। श्री शिवमंदिर नेपाली धर्म समाज राजापुर में भी बड़े ही धूमधाम से भगवान शिव की बारात निकाली गई। गोपालमणि काफ्ले की अध्यक्षता में निकाली गई शिव-बारात में भक्तजन नाचते गाते नजर आए।