प्रयागराज ब्यूरो । शहर के नैनी एरिया स्थित अरैल में शिवालय पार्क का निर्माण किया जाएगा। करीब 17 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले इस पार्क की सुंदरता अलौकिक होगी। एक दर्जन ज्योतिर्लिंग, समुंद्र मंथन व नंदी स्टैच्यू के साथ देवी देवताओं की भव्य व दिव्य प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी। लगभग 11 एकड़ में बनाए जाने वाले इस पार्क का शिलान्यास शनिवार को महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी द्वारा भूमि पूजन करके किया गया। लोगों के सपनों का यह अकल्पनीय पार्क पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा।
पर्यटन स्थल के रूप में करेंगे डवलप
शिवालय पार्क का भूमि पूजन करने के बाद महापौर के द्वारा इसकी खूबियों के बारे में बताया गया। मौजूद लोगों को उन्होंने बताया कि इस पार्क में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित किए जाएंगे। साथ ही एक समुद्र मंथन का विशाल स्टैच्यू भी तैयार होगा। इतना ही नहीं शिव त्रिशूल की भव्यता व दिव्यता आने वाले भक्तों व पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगी। शिवमंदिर के चारों धाम वाली मंदिर के चहुंओर उद्यान निर्माण कार्य भी होंगे। भारत के नक्शे के आकार में बनाया जाने वाला जल निकाय पूरे देश का भ्रमण एक नजर में करवा देगा। पार्क और स्मारकों के चारों ओर आकर्षक लाइटिंग व्यवस्था व चाइल्ड एरिया भी इस पार्क में डेवलप किया जाएगा। आने वाले लोगों को यहां फूडिंग के लिए बाहर नहीं जाना पड़े, कस भी ध्यान रखा गया है। निर्माणाधीन पार्क में रेस्तरां और फूड कोर्ट भी बनाए जाएंगे। ओपन एरिया में थिएटर की भी व्यवस्था होगी। नाव चलाना और जल गतिविधियों के साथ इस पार्क में पार्किंग की भी व्यवस्था होगी।
पूरे मंडल का होगा सबसे बड़ा पार्क
महापौर ने कहा कि यह पार्क प्रयागराज ही नहीं पूरे मण्डल का सबसे बड़ा व सुंदर पार्क होगा। जहां लोग पर्यटन के लिहाज से आएंगे ही, भगवान के दर्शन भी करके पुण्य लाभ अर्जित कर सकेंगे। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद रणविजय सिंह डब्बू, दिलीप जायसवाल दीपू, संजय कुमार, बलराज पटेल, सोनू यादव, अनूप पासी, राकेश जायसवाल, ज्ञानेश्वर शुक्ला, राजन शुक्ला, लक्ष्मीकांत तिवारी, विवेक अग्रवाल, मुकेश शुक्ला, दिवाकर सिंह, रवि करण सिंह, विवेक मिश्र, हिमालय सोनकर, कौशलेश केसरवानी, समर बहादुर सिंह, आलोक वर्मा, अधिशासी अभियंता नजम मुजफ्फर नजमी, जेई आरके मिश्रा आदि मौजूद रहे।