प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शुआट्स में आयोजित ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल मुकाबले में वीरेन्द्र कुमार ने शिवम को और महिला श्रेणी के सिंगल मुकाबले में दिव्या यादव ने जयश्री गुप्ता को पराजित करके विजेता होने का गौरव हासिल किया। विजेताओं को समापन के मौके पर पुरस्कृत किया गया। चीफ गेस्ट डॉ। एनिड एस। मसीह (बिजनेस स्टडीज विभागाध्यक्ष) रहीं। एथलेटिक समिति के अध्यक्ष डॉ। सी जॉन वेस्ले और एथलेटिक्स समिति शुआट्स की सचिव डॉ। सुनीता बी जॉन ने चीफ गेस्ट का वेलकम किया। चीफ गेस्ट ने खिलाडिय़ों से सच्ची खेल भावना के साथ खेलने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने छात्रों के अच्छे व्यक्तित्व के विकास के लिए खेलों के लाभों और प्रभावों के बारे में बताया। उन्होंने विश्वविद्यालय के खेलों में डॉ। देवराज बडग़ु जी के योगदान को याद किया।

आशीष और आयुषी बने होनहार खिलाड़ी
पुरुष सिंगल्स में वीरेंद्र कुमार ने एकतरफा मुकाबले में शिवम को 21-7, 21-11 से हराया। पुरुषों के डबल्स मुकाबले में डॉ। सीजे वेस्ले और हर्ष की जोड़ी ने अनिल सैमुअल और शरण को 21-17, 21-19 से पराजित किया। महिला श्रेणी के एकल वर्ग की विजेता रही दिव्या यादव ने सीधे मुकाबले में जय श्री गुप्ता को 21-13, 21-11 से पराजित किया। महिला डबल वर्ग का खिताब जीतने वाली जयश्री और दिव्या यादव ने डॉ। दीप्ति जोशी और सौम्या की जोड़ी को सीधे सेट में 21-9,21-13 से पराजित किया। मिश्रित युगल की विजेता डॉ सीजे वेस्ले और सौम्या द्विवेदी की टीम बनी। इस जोड़ी ने पहले सेट में शिकस्त मिलने के बाद भी अपना टेंपरामेंट बनाये रखा और हर्ष और दिव्या यादव की जोड़ी को रोमांचक मुकाबले में 19-21, 21-10, 21-18 से पराजित किया। आशीष चरण (पुरुष वर्ग) और आयुषी सिंह (महिला वर्ग) को होनहार खिलाड़ी चुना गया। शुआट्स ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन सचिव बैडमिंटन कोच तनवीर अहमद थे। इस अवसर पर डॉ। देवी सिंह, डॉ। गौरव यादव और शारीरिक शिक्षा स्टाफ और छात्र भी मौजूद थे।