प्रयागराज ब्यूरो । अयोध्या में 11 से 13 फरवरी तक आयोजित 'फस्र्ट एम 10 एक्स अयोध्या शूटिंग चैंपियनशिपÓ में ईगल आई शूटिंग एकेडमी प्रयागराज के निशानेबाजों ने 17 स्वर्ण, 05 रजत एवं 04 कांस्य सहित 26 पदक जीतकर प्रयागराज का गौरव बढ़ाया है।
अकादमी के पिस्टल कोच विजय चंदेल और राइफल कोच फरीद सिहीकी ने बताया कि चैंपियनशिप में इंडियन शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ग के चैंपियन ऑफ चैंपियन में अकादमी के किशन ने द्वितीय, नेशनल रूल राइफल (एनआर राइफल) में अश्वनी मौर्य ने प्रथम, इसी वर्ग में आयुष ने द्वितीय और पिस्टल वर्ग मे रवि कश्यप ने द्वितीय स्थान प्रात किया। चैंपियनशिप में सार्थक सोमवंशी, किशन कुमार व अविनाश चौहान, मृदुल खरे, रणवीर रावत, सिद्वार्थ, आशुतोष मिश्रा, आयुष, अश्वनी मौर्य, दर्श पाण्डेय, रवि कश्यप, आर्यन पाण्डेय और दिलीप कुमार ने स्वर्ण पदक जीते। रजत पदक पर अश्वनी मौर्या, रवि कश्यप, आशुतोष मिश्र और प्रत्येय महरोत्रा ने कब्जा जमाया जबकि कांस्य पदक जीतने वालों में आयुष, दर्श पाण्डेय, संजीव पाण्डेय और दिलीप कुमार का नाम शामिल रहा।