श्री कटरा रामलीला कमेटी की ओर से निकाली गई महाराजा रावण की शोभायात्रा, मुनि भारद्वाज आश्रम में उतारी आरती

ALLAHABAD: श्री कटरा रामलीला कमेटी की ओर से शुक्रवार को महाराजा रावण की भव्य शोभायात्रा शाही अंदाज में निकली। मुनि भारद्वाज आश्रम में कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता कक्कू, महामंत्री गोपाल बाबू जायसवाल व भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने संयुक्त रूप से महाराजा रावण का पूजन-अर्चन कर उनकी आरती उतारी। जहां से यात्रा संयोजक उमेश केसरवानी की अगुवाई में पूरी भव्यता के साथ चांदी के हौदे पर सवार होकर महाराजा रावण निकले। मोर रुपी रथ पर रानी मंदोदरी सवार होकर निकलीं तो तहलका बैंड की धुन पर देर रात तक संपूर्ण कटरा क्षेत्र महाराजा रावण के जयकारे से गूंजता रहा।

कलात्मक चौकियों ने मोहा मन

शोभायात्रा में जहां ध्वज, पताका, हाथी, घोड़ा ऊंट के साथ राक्षसी सेना बड़ी संख्या में करतब दिखाकर आग उगलते हुए चल रहे थे वहीं आधा दर्जन से अधिक कलात्मक चौकियों ने हर किसी का मन मोह लिया। रावण दरबार, रावण द्वारा शिव तपस्या, शंकर द्वारा निर्मित शिवलिंग फाड़कर नृत्य करना जैसी चौकियां आकर्षण का केन्द्र रही। साथ ही चांदी के रथ पर विभीषण, मेघनाथ व कुंभ कर्ण की सवारी भी मंत्रमुग्ध करती रही।

संपूर्ण कटरा क्षेत्र में रही रौनक

महाराजा रावण की शोभायात्रा मुनि भारद्वाज आश्रम से निकलकर कर्नलगंज चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, नेतराम चौराहा, लक्ष्मी टाकिज चौराहा से बांए मुड़कर एसएसपी कार्यालय, पोस्ट आफिस होते हुए राम वाटिका परिसर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान जगह-जगह समूह में एकत्र लोगों ने पुष्प वर्षा कर महाराजा रावण का स्वागत किया। यात्रा में अश्रि्वनी केसरवानी, शंकर लाल चौरसिया, विनोद केसरवानी, राकेश चौरसिया, उमेश कुमार गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद चौरसिया आदि मौजूद रहे।