-कम्प्यूटर मोड में दो पालियों में होगी परीक्षा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: स्टाफ सलेक्शन कमीशन यानी एसएससी की ओर से मंगलवार को दिल्ली पुलिस के अन्तर्गत एसआई सीपीओ 2019 की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। एसआइ सीपीओ की पेपर-1 की परीक्षा नौ, 11, 12 व 13 दिसंबर को होगी। परीक्षा दो पालियों में कम्प्यूटर मोड में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक दूसरी पाली दोपहर 2 से 4 बजे तक करायी जाएगी। परीक्षा में देशभर से 6,72,001 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि मध्य क्षेत्र यानी यूपी और बिहार के अन्तर्गत 1,41,057 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

मध्य क्षेत्र में 14 शहरों में बने 57 सेंटर

एसएससी की ओर से मध्य क्षेत्र में परीक्षा के लिए 14 शहरों के 57 केन्द्र बनाए जाएंगे। आयोग की वेबसाइट में परीक्षा का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तारीख से चार दिन पहले प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आगरा के सात केंद्रों में 15525, अलीगढ़ के एक केंद्र में 1600, बरेली के एक केंद्र में 7296, भागलपुर के एक केंद्र में 3679, गोरखपुर के दो केंद्र में 7002, कानपुर के छह केंद्र में 17988, लखनऊ के सात केंद्र में 14644, मेरठ के दो केंद्र में 8288, मुजफ्फरनगर के दो केंद्र में 3616, मुजफ्फरपुर के तीन केंद्र में 8720, पटना के आठ केंद्र में 27865, प्रयागराज के सात केंद्र में 10516, पूर्णिया के एक केंद्र में 357 व वाराणसी के नौ केंद्र में 13961 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।