26 जुलाई को एसएससी आयोजित करेगा परीक्षा

कोरोना की भयावह स्थिति नियंत्रित होने पर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने रुकी परीक्षाएं कराने की तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षाओं का दौर 26 जुलाई को सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस, सीएपीएफएस और एएसआइ सीआइएसएफ परीक्षा-2019 पेपर-2 से शुरू होगा। आनलाइन मोड पर देश के विभिन्न प्रदेशों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 5,446 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। इसमें एसएससी मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यूपी व बिहार के 1137 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। मध्य क्षेत्र में सिर्फ प्रयागराज व पटना में परीक्षा का केंद्र बनाया गया है।

प्रयागराज में छह सेंटर पर परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग ने सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस, सीएपीएफएस और एएसआइ सीआइएसएफ परीक्षा-2019 पेपर-2 के लिए प्रयागराज में परीक्षा के छह केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 667 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं, पटना में दो केंद्रों पर 470 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा सुबह नौ से 11 बजे तक चलेगी। परीक्षा की तय तारीख के चार दिन पहले यानी 22 जुलाई से अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र एसएससी की वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा। अभ्यर्थियों को वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान ने बताया कि कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की जाएगी। हर अभ्यर्थी को मास्क पहनना अनिवार्य है, थर्मल स्क्रीनिंग करके प्रवेश दिया जाएगा।