प्रयागराज (ब्‍यूरो)। साहब ड्यूटी करा लिया है, मगर वेतन नहीं दे रहे हैं। गार्ड हटाने की बात आती है तो मकान मालिक उल्टा चोरी डकैती का केस दर्ज कराने की धमकी देता है। यह फरियाद लक्ष्मी सिक्योरिटी सर्विस के डायरेक्टर रमाकांत पांडेय की है। डायरेक्टर ने कर्नलगंज थाने में मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। तहरीर में बताया कि उसकी सिक्योटिरी एजेंसी का पांच लाख रुपये बकाया है। कर्नलगंज पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

ये है मामला
एलनगंज की रहने वाली सुनंदिता बनर्जी ने लक्ष्मी सिक्योरिटी सर्विस के डायरेक्टर रमाकांत पांडेय से सिक्योरिटी गार्ड के लिए आठ सितंबर 2010 को सम्पर्क किया। 11 अक्तूबर 2010 को कान्ट्रैक्ट बेस पर डायरेक्टर रमाकांत पांडेय ने दो गार्ड 24 घंटे की ड्यूटी पर लगा दिया। जिसका बराबर भुगतान किया गया। कुछ साल बाद सुनंदिता बनर्जी की तबियत खराब हो गई। वह दिल्ली चली गईं। सुनंदिता ने गार्डों के वेतन की भुगतान की जिम्मेदारी अपने दामाद देवोतोष बनर्जी को दे दी। 2019 तब देवोतोष बनर्जी ने गार्डों के वेतन का भुगतान किया, मगर इसके बाद वेतन भुगतान में हीलाहवाली करने लगे। 2019 से मार्च 2024 तक करीब चार लाख चौरानवे हजार रुपये वेतन का भुगतान बाकी है। डायरेक्टर का कहना है कि जब वह वेतन मांगते हैं तो देवोतोष बनर्जी हीलाहवाली करते हैं, और जब गार्ड हटाने की बात करते हैं तो देवोतोष बनर्जी चोरी और डकैती का केस दर्ज कराने की धमकी देेते हैं। कर्नलगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर देवोतोष बनर्जी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।