प्रयागराज ब्यूरो । अभी चल रहा माघमेला महाकुंभ का रिहर्सल बताया जा रहा है। और महाकुंभ अगले साल है, मगर इस बार के रिहर्सल में ही यातायात विभाग फेल हो गया। शनिवार को दिन भर शहर में जाम की स्थिति बनी रही। मेला एरिया के आसपास के इलाके में लोगों को परेशान होना पड़ा। नैनी एरिया की हालत बदतर रही। तो तेलियरगंज से फाफामऊ तक दिनभर वाहन रेंगते रहे। यातायात विभाग ने ट्रैफिक प्लान तो बनाया, मगर मेला में आने वाले वाहनों की भीड़ से शहरी परेशान हो गए। फिलहाल, इस बार के रिहर्सल से यातायात विभाग के अफसर क्या सबक लेंगे यह तो वक्त ही बताएगा।

लग जा रही थी वाहनों की कतार
मौनी अमावस्या पर लाखों की संख्या में वाहनों से मेलार्थी शहर पहुंचे। ये तो गनीमत रही कि नैनी और झूंसी में अस्थाई पार्किंग बनाई गई थी। ऐसे में शहर के अंदर फाफामऊ और धूमनगंज की ओर से आने वाले वाहनों की वजह से ही जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। सुबह ग्यारह बजे के बाद मेला के परेड और नागवासुकि कछार से वाहनों का रेला निकलने लगा तो मेला एरिया के आसपास जाम की स्थिति हो गई। बालसन चौराहा से यूनिवर्सिटी तेलियरगंज होते हुए फाफामऊ की ओर जाने वाले रूट पर दिनभर वाहन रेंगते रहे। तेलियगंज चौराहा कई बार जाम हुआ तो फाफामऊ पुल पर दिनभर वाहन रुक रुक कर चलते रहे।

नैनी एरिया जूझता रहा जाम से
सुबह ग्यारह बजे के बाद नैनी एरिया जाम से जूझने लगा। लेप्रोसी चौराहा पर मेला से लौटने वाले वाहनों को छोडऩे के चक्कर में शहर के अंदर जाने वाले रूट पर कई घंटे तक लोग जाम में फंस रहे। दस से पंद्रह मिनट पर लोगों को जहां तहां खड़े रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। हाल ये रहा कि शंकर ढाल से अरैल मोड़ तक पहुंचने में लोगों को घंटे भर से ज्यादा का समय लग गया। बांगड़ धर्मशाला चौराहा पर लोग रुक रुक कर निकलते रहे।

अल्लापुर, बैरहना के लोग हुए परेशान
मेला की वजह से अल्लापुर और बैरहना के लोगों को लगातार चौबीस घंटा तक परेशान होना पड़ा। अल्लापुर में लेबर चौराहा और मधवापुर सब्जी मंडी एरिया तक जाम का असर रह रहकर पड़ता रहा। जिससे लोकल लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

बाहर रोकना होगा वाहन
महाकुंभ में नैनी और झूंसी की तर्ज पर लखनऊ, प्रतापगढ़ और कानपुर रूट से आने वाले वाहनों को शहर से बाहर ही रोकना होगा। वरना इस बार ही भीड़ में जब तीन दिन ये हाल रहा तो महाकुंभ में तो स्थिति अनियंत्रित हो जाएगी। लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ेगा।

अलोपीबाग जो गया वो फंसा
गुुरुवार की शाम से लेकर शनिवार की शाम तक अलोपीबाग चौराहा जाम से परेशान रहा। वाहनों का रेल इस कदर रहा कि दिन भर जैसे तैसे लोग इधर उधर से अपने वाहन निकालते रहे। सबसे ज्यादा फजीहज दो पहिया वाहन सवारों को रही। मेला में आने वाले वाहन, टेंपो, ई रिक्शा शहरों के वाहन से दो पहिया वाहन चालकों को भारी दिक्कत रही।


इस बार प्रमुख स्नान पर्वों पर होने वाली समस्या की समीक्षा की जाएगी। ताकि इस बार जो कमी हो जाने से जाम की दिक्कत हो रही है। वह अगली बार महाकुंभ के दौरान न होने पाए।
शिवराम, एडीसीपी ट्रैफिक