प्रयागराज (ब्‍यूरो)। रविवार रात रेलवे जंक्शन पर एक बड़ा हादसा होते होते बचा। चलती ट्रेन पर चढ़ रही युवती का हाथ फिसल गया। युवती ट्रेन के कोच और प्लेटफार्म के बीच गिर गई। पास में खड़े सिपाही ने दौड़कर युवती को पकड़ लिया। युवती को खींच कर बाहर निकाला। घटना से युवती दहशत में आ गई। प्राथमिक उपचार के बाद युवती को परिजनों के साथ वापस भेज दिया गया। घटना को देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए।

चलती ट्रेन पर चढ़ रही थी युवती
रविवार रात रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बीकानेर एक्सप्रेस प्लेस हो रही थी। ट्रेन की रफ्तार कम थी। इस दौरान अशोक नगर दुर्गा पूजा पार्क के पास रहने वाली रंजू पुत्री स्व.श्रीराम प्लेटफार्म पर खड़ी थी। अचानक रंजू चलती ट्रेन पर चढऩे लगी। रंजू ने कोच के गेट की छड़ पकड़ी और चढऩे लगी तभी उसका हाथ फिसल गया। रंजू कोच और प्लेटफार्म के बीच खाली जगह में गिर पड़ी। तब तक वहीं पास में खड़े सिपाही श्यामधर मौर्य की नजर उस पर पड़ गई। सिपाही श्यामधर ने दौड़कर रंजू को पकड़ लिया और खींच कर बाहर निकाला। घटना से रंजू दहशत में आ गई। रेलवे के डाक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद उसे परिजनों के साथ वापस घर भेज दिया गया।

बीकानेर एक्सप्रेस में चढ़ते समय एक युवती रंजू गिर पड़ी। वह कोच और प्लेटफार्म के बीच गैप में फंस गई। सिपाही श्यामधर ने उसकी जान बचाई।
शिवकुमार सिंह, इंस्पेक्टर आरपीएफ