प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज जोन की 27 वीं अंतर जनपदीय वार्षिक तैराकी एवं क्रास कंट्री की दो दिवसीय प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारंभ हुआ। जिसमें प्रयागराज जोन की छह टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का आयोजन ट्रिपल आईटी झलवा में किया गया है। एसीपी लाइन पुष्कर वर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में पचास मीटर फ्री स्टाइल पुरुष वर्ग में बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, महोबा, प्रयागराज और प्रतापगढ़ के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें प्रयागराज जोन के अंकुर श्रीवास्तव प्रथम, प्रतापगढ़ के रामविलास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पचास मीटर बैक स्ट्रोक में प्रयागराज के अंकुर श्रीवास्तव प्रथम और प्रतापगढ़ के गुलशन कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। पचास मीटर ब्रस्ट स्ट्रोक में विनोद यादव प्रयागराज प्रथम, आशीष यादव महोबा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पचास मीटर बटर फ्लाई स्ट्रोक में अंकुर श्रीवास्तव प्रथम और फतेहपुर के सर्वेश कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सौ मीटर फ्री स्टाइल एवं सौ मीटर बैक स्ट्रोक में प्रतापगढ़ के रामविलास प्रथम, प्रयागराज के विनोद यादव, बृजेश कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। दो सौ मीटर फ्री स्टाइल में फतेहपुर के सर्वेश कुमार प्रथम, प्रतापगढ़ के आदित्य मिश्रा द्वितीय स्थान पर रहे। दो सौ मीटर बैक स्ट्रोक में प्रतापगढ़ के गुलशन कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया। चार सौ मीटर फ्री स्टाइल में प्रयागराज ने प्रथम एवं प्रतापगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाटर पोलो पुरुष वर्ग में प्रयागराज की टीम ने जीरो छह से मैच जीता। प्रतापगढ़ टीम दूसरे स्थान पर रही।
महिला वर्ग में पचास मीटर फ्री स्टाइल में नेहा जायसवाल बांदा प्रथम एवं वर्तिका प्रयागराज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पचास मीटर बैक स्ट्रोक में प्राची सिंह ने प्रथम एवं नेहा जायसवाल बांदा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।