प्रयागराज ब्यूरो । नगर निगम प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के सभासदों की अलग पहचान होगी। सिर पर लाल टोपी, लाल -हरे रंग का गमछा और जय समाजवाद का नारा बुलंद करते अपने अपने क्षेत्र के साथ पूरे नगर के विकास के लिये मांग उठाते मिनी सदन मे नजर आएंगे। शुक्रवार को सपा के जिला कार्यालय पर पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों एवं पुरनिये पार्षदों ने शपथ ग्रहण में जा रहे सपा के सिम्बल पर जीते 16 पार्षदों को यह मंंत्र दिया गया।
सदन में पार्टी की गरिमा मेंटेन करें
पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार पप्पूलाल निषाद एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने चुनाव जीत कर आये सभी पार्षदों को शपथ ग्रहण के दौरान एवं सदन की बैठकों मे उपस्थित रहने के समय स्वयं और पार्टी की गरिमा के साथ संवैधानिक, लोकतान्त्रिक तरीके से अपने अपने क्षेत्र और समूचे नगर के विकास के लिये आवाज उठाने के मन्त्र दिए। सदन मे उपस्थित रहने के दौरान सिर पर लाल टोपी, लाल हरे रंग का गमछा कंधे पर रखने की सलाह भी दी गई। पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रयागराज स्मार्ट सिटी के रूप मे अपनी अलग पहचान बना रहा है ऐसे मे जन सुविधाओं को आम आदमी तक हर हाल मे मुहैया कराने के लिये समाजवादी पार्टी के सभी पार्षदों को एकजुटता के साथ संघर्ष करना होगा। अब्दुल समद, नेम कुमार यादव, फरहत हुसैन खां, रमीज अहमद, अजय यादव, सरफराज अहमद, इरफाना वसीम, तारा देवी, प्रेम शंकर यादव, श्रीमती जहाँ आरा, द्रोपदी देवी, शाह फहद अहमद, राम कुमार, कन्हाई लाल, सुजाता सरोज आदि सभासद मौजूद रहे। पार्टी के नेतागण रविन्द्र यादव, दान बहादुर मधुर, नाटे चौधरी, राय सेन यादव, अरशद जैदी, मो अकील अब्बास, निरेन्द्र सिंह एडवोकेट, जगदीश यादव, रामशंकर यादव, राम प्रताप यादव, त्रिभुवन यादव आदि मौजूद रहे।