दैनिक जागरण आई ने चलाया था नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान

बालीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के साथ छानबीन में ड्रग का एंगल सामने आने के बाद दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने अपने शहर में ड्रग्स कारोबार की न सिर्फ पड़ताल का अभियान चलाया बल्कि कई चौंकाने वाले खुलासे किये। इसे पुलिस विभाग ने सीरियसली ले लिया है। विभाग ने अब ड्रग्स के कारोबार पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने अलग एसओजी टीम गठित कर दी है।

तस्करों पर होगी सख्त कार्रवाई

यह टीम तस्करों को पकड़ने के साथ ही गांजा सप्लाई पर रोक लगाएगी। हाल ही में नैनी, अतरसुइया समेत कई थाना क्षेत्रों में गांजा के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला था कि इस अवैध कारोबार में तमाम युवक संलिप्त हैं। कुछ आसपास के जिलों के भी रहने वाले हैं। ऐसे में इन सभी के खिलाफ शिकंजा कसने और कठोर कार्रवाई के लिए एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने एसओजी नारकोटिक्स की अलग टीम बनाई है। टीम का प्रभारी उपनिरीक्षक महावीर सिंह को बनाया गया है, जबकि उप निरीक्षक आशीष कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज, सिपाही अनुराग यादव, विजेंद्र नाथ राय, अवनीश शर्मा, अतुल सिंह और संतोष यादव को भी शामिल किया गया है।