चार आश्रय स्थलों में करीब 10 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था

नैनी व प्रयागराज छिवकी में भी इंतजाम, विशेष टीम भी गठित

माघ मेले में श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने आरक्षित स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। सफर कर रहे यात्रियों को कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करना होगा।

04117 प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल मेला स्पेशल 14, 28 जनवरी, 11, 12, 16, 17 व 27 फरवरी और 11 मार्च को चलाई जाएंगी। यह गाड़ी शाम 03:30 बजे प्रयागराज से प्रस्थान करेगी। फतेहपुर होते हुए शाम 07:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। वापसी में 04118 कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जंक्शन 14, 28 जनवरी, 11, 12, 16, 17 व 27 फरवरी, 11 मार्च को कानपुर से शाम 06:30 बजे प्रस्थान करेगी। रात 11:30 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। 04120 प्रयागराज-पं। दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन मेला स्पेशल 14, 28 जनवरी, 11, 12,16,17, 27 फरवरी व 11 मार्च को प्रयागराज से शाम 03:00 बजे चलेगी। शाम 07:00 बजे पीडीडीयू जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में 04119 पीडीडीयू-प्रयागराज मेला स्पेशल 14, 28 जनवरी, 11,12,16,17 व 27 फरवरी और 11 मार्च को पीडीडीयू जंक्शन से रात 08:00 बजे रवाना होगी। रात 11:45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। 04122 प्रयागराज-सतना मेला स्पेशल 14, 28 जनवरी, 11, 12,16,17, 27 फरवरी व 11 मार्च को प्रयागराज जंक्शन से दोपहर 02:30 बजे चलेगी और शाम 06:45 बजे सतना पहुंचेगी। वापसी में 04121 सतना-प्रयागराज मेला स्पेशल 14, 28 जनवरी, 11, 12,16,17, 27 फरवरी व 11 मार्च को सतना से शाम 07:30 बजे चलेगी और रात 11:55 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।