केपी कॉलेज ग्राउंड पर चल रही है नेशनल विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता

ALLAHABAD: केपी इंटर कालेज मैदान पर चल रही 61 वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वालीबाल अण्डर 17 प्रतियोगिता के दूसरे दिन थर्सडे को मुकाबलों की शुरुआत डीआईओएस कोमल यादव के आंध्र प्रदेश और गुजरात के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करने से हुई। बालिका यूपी और आईपीएसई की टीम से प्रिंसिपल संगीता सिंह, अंजू चतुर्वेदी के साथ ही खेल सचिव विजया सिंह, सोनिका गुप्ता, ममता श्रीवास्तव व शीला श्रीवास्तव ने परिचय प्राप्त किया। इसके बाद खेल का शुभारम्भ हुआ।

कुछ को रोमांचक जीत, कुछ ने किया संघर्ष

केपी इंटर कालेज मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में गुरुवार को हुई मुकाबलों में कुछ बेहद रोमांचक रहे तो कुछ बेहद एकतरफा। यूपी की टीम ने आईपीएससी, महाराष्ट्र ने छत्तीशगढ़ को, गुजरात ने जम्मू कश्मीर को, कर्नाटक ने राजस्थान को, बिहार ने सीबीएससी, आंध्र प्रदेश नवोदय विद्यालय समिति, पंजाब ने छत्तीशगढ़, राजस्थान ने मणिपुर व विद्या भारती ने सीबीएससी की टीम को एकतरफा मुकाबले में हराया। बालक वर्ग में यूपी ने एमपी की टीम को, आंध्र प्रदेश ने गुजरात को, पश्चिम बंगाल ने विद्या भारती को, तमिलनाडु ने नवोदय विद्यालय समिति को, केरल ने त्रिपुरा को, पंजाब ने उत्तराखंड को, तेलंगाना ने तमिलनाडु को, कर्नाटक ने लक्ष्यद्वीप को तथा राजस्थान ने कर्नाटक को पराजित किया।