प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ब्वॉयज हाईस्कूल ग्राउंड पर खेली जा रही अमलेन्दु घोष स्मृति राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में मंगलवार को स्पोट्र्स हॉस्टल वाराणसी और स्पोट्र्स हॉस्टल लखनऊ के बीच खेला गया मुकाबला रोमांच से भरा रहा। दोनों टीमों ने एक दूसरे के गोल पोस्ट पर कई बार प्रेशर बनाया लेकिन सफलता सिर्फ एक बार वाराणसी के खिलाडिय़ों को मिली। यही इकलौता गोल मैच में निर्णायक हो गया।

पहले हाफ के 21वें मिनट में हुआ इकलौता गोल
स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी ने पहले हाफ के 21 वे मिनट मे अमित यादव के गोल से बढ़त बनाई। प्रथम हाफ मे वाराणसी की टीम 1-0 से आगे थी। दूसरा हाफ भी संघर्षपूर्ण रहा, किन्तु कोई भी टीम गोल नही कर सकी। फाइनल स्कोर 1-0 रहा, और स्पोर्ट्स हॉस्टल ,वाराणसी विजयी रही। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच स्पोर्ट्स हॉस्टल, वाराणसी के अमित यादव को मिला। आज मैच के मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स कॉलेज के मुख्य प्रशिक्षक रामेश्वर सिंह रहे। जिन्होने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। आयोजन सचिव विपलब घोष ने आगंतुकों का स्वागत और अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक शादाब रजा ने संचालन किया। कोषाध्यक्ष संजीव चन्दा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। आज के मैच के रेफरी योगेश कुमार, कबीर खान, जितेन्द्र कुमार व शशि मोहन मिश्रा रहे। मैच कमीशनर जिला फुटबॉल संघ के सचिव मकबूल अहमद रहे। मैच में डॉ रामेंदु रॉय, अंजन घोष, फिरोज खान, अनिल दास, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, हसन मुस्तफा रिजवी, अस्करी अब्बास, अम्बुज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

झांसी वर्कशॉप ने आगरा डिवीजन को 4-0 से हराया
झांसी वर्कशॉप ने आगरा डिवीजन को 4-0 से हराकर उत्तर मध्य रेलवे की अंतर मंडलीय फुटबाल प्रतियोगिता में पूरे अंक अर्जित किये। डीएसए मैदान पर मंगलवार को खेले गये मैच में पहले हाफ के 25वें मिनट में दीपक ने झांसी वर्कशॉप के लिए पहला गोल किया। 27वें एवं 29वें मिनट में हिमांशु ने गोल करके झांसी वर्कशॉप को 3-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में संदीप ने 18वें मिनट में गोल करके झांसी वर्कशॉप की बढ़त 4-0 कर दी जो अंत तक बनी रही। उमरे के मंडल खेलकूद सचिव धर्मेंद्र कुमार निषाद ने हिमांशु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।