प्रयागराज ब्यूरो । स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के ईएमओ डा। सूर्य भान कुशवाहा साइबर ठगी के शिकार हो गये। उन्होंने कोतवाली थाने में अज्ञात शातिरों के खिलाफ साइबर अपराध का केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि क्रेडिट कार्ड के आफर से संबंधित एक काल आयी और उसने बताया कि कुछ ही क्षण में एसबीआई कार्ड के टोल फ्री नंबर से काल आयेगी। कुछ देर बात काल आया और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने को कहा गया। शातिरों के पास डाक्टर के कार्ड के सारे डिटेल्स और पैन कार्ड डिटेल्स पहले से ही मौजूद था जो उसने मैच कराया। डिटेल्स सही होने पर उन्होंने जानकारियां साझा कर दिया दिया। कुछ देर बाद उनके खाते से 49999 रुपये कट गये। पूछने पर शातिर ने बताया कि 24 घंटे के लिए पैसा होल्ड रहेगा और फिर वापस हो जायेगा। अभी तक कोई रुपये वापस नहीं हुए।

बैंक से मिला सिर्फ अश्वासन
बैंककर्मी बनकर साइबर ठग ने तालाब नवल राय के रहने वाले राजीव गुप्ता के बैंक खाते से 72 हजार रुपये उड़ा दिये। राजीव ने पुलिस को बताया कि वह एटीएम से रुपये निकालने गया था। लेकिन रुपये नहीं निकले। उसके बैंक खाते से रुपये कट गये। बैंक से शिकायत करने पर आश्वासन मिला। कहा गया कि रुपये 72 घंटे में वापस हो जायेंगे। अगने दिन साइबर ठग ने काल करके बैंक डिटेल मांगी। झांसा दिया कि उसके रुपये वापस हो जाएंगे। बैंक डिटेल लेकर साइबर ठग ने राजीव के बैंक खाते से 72 हजार रुपये उड़ा दिये। पीडि़त ने कीडगंज थाने में साइबर अपराध का केस दर्ज कराया है।

लिंक पर क्लिक करते कट गया पैसा
कीडगंज के त्रिवेणी भवन शंकर लाल भार्गव रोड निवासी कुमारी प्रियंबदा के खाते से साइबर ठगों ने 22826 रुपये उड़ा दिये। पीडि़ता ने कीडगंज थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि उसने क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए बैंक में आवेदन किया था। पीडिता के पास एक काल आयी और एक लिंक भेजा गया। कहा गया कि लिंक को क्लिक करते ही क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया जायेगा। पीडिता ने जैसे ही लिंक क्लिक किया खाते से 22628 रुपये उड़ गये। पुलिस साइबर अपराध का केस दर्ज कर शातिर की तलाश कर रही है।