प्रयागराज ब्यूरो । सिविल लाइंस से मेडिकल चौराहा जाने वाली मुख्य सड़क से एसआरएन हॉस्पिटल को जाने वाली रोड महीनों से खराब है। इस रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में नालियों से होकर बहने वाला पानी रोड पर फैल रहा है। इससे आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों इसी पानी से होकर हॉस्पिटल पहुंचना पड़ रहा है। गाडिय़ों का जाम लगने से एम्बुलेंस तक फंस जाती है। समस्या को देखते हुए नगर निगम कार्यकारिणी के सदस्य व वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह ने शिकायत महापौर और नगर आयुक्त से की है।

कार्यकारिणी सदस्य ने की शिकायत
एसआरएन हॉस्पिटल रोड की कंडीशन के बारे में वरिष्ठ पार्षद के जरिए अफसरों को बताया गया। कहा गया है कि रोड के एक साइड नाली निर्माण के लिए खुदाई का काम चल रहा है। महीनों से हॉस्पिटल जाने वाली रोड की कंडीशन काफी जर्जर है। इस सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में नालियों का गंदा पानी भरा हुआ है। ऐसी स्थिति में मरीजों व उनके तीमारदारों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी बाइक और पैदल चलने वालों को होती है। क्योंकि अक्सर जाम तो लगता ही है, इस जाम में एम्बुलेंस भी फंस जाया करती है। इससे मरीज समय से हॉस्पिटल नहीं पा रहे हैं। हॉस्पिटल पहुंचने में देर होने से एम्बुलेंस में मौजूद मरीजों की जान पर खतरा मंडराता रहा है। बात सिर्फ इतनी ही नहीं है, चार पहिया वाहनों के टायर से उड़कर गंदा पानी रोड पर पैदल व बाइक सवारों के ऊपर पड़ता है। यह स्थिति विवाद के हालात भी पैदा कर रही है। प्रति दिन सैकड़ों लोगों की इस समस्या को महापौर ने गंभीरता से लिया है। चूंकि यह रोड पीडीए है इस लिए महापौर के जरिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अफसरों को पत्र लिखा गया है। लिखे गए पत्र में उन्होंने इस रोड को दुरुस्त कराने के निर्देश महापौर के जरिए दिए गए हैं।