पहली बार ऑफ लाइन और दूसरी बार आनलाइन व्यवस्था हुई थी फेल

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) सेंट्रल रीजन इलाहाबाद द्वारा एक ही परीक्षा का बार बार आयोजन करना परीक्षार्थियों को नागवार लगा है। सैटरडे को लगातार तीसरी बार हुई एसआई सीपीओ एग्जाम 2016 लगभग आधे परीक्षार्थियों ने छोड़ दी है। सैटरडे को मार्निग शिफ्ट में हुए एग्जाम का आयोजन चार शहरों के 24 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया। जिसमें 3735 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें से 53.76 फीसदी यानि 2007 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 1728 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

चार से सात जून तक हुआ था री एग्जाम

बता दें 20 मार्च को पहली बार हुए इस एग्जाम में गड़बड़ी के चलते कई परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा निरस्त हुई थी। जिसके बाद चार जून से सात जून तक दोबारा ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करना पड़ा। इसमें कुल 86,615 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। चार दिनों तक चली परीक्षा के दौरान ऑनलाइन परीक्षा के सर्वर ने कई बार दगा दिया। जिससे कई परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा निरस्त करनी पड़ी। इसमें इलाहाबाद, पटना, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर आदि के परीक्षा केन्द्र शामिल थे।