अभ्यर्थियों को देखने के लिए वेबसाइट पर 30 अप्रैल तक रहेगा ब्यौरा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी की ओर से शुक्रवार को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा-2018 यानी सीजीएलई का फाइनल कटआफ अंक जारी कर दिया गया। एसएससी ने कटआफ अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। जहां से अभ्यर्थी 30 अप्रैल तक उसे देख सकते हैं। सीजीएलई-

-2018 का परिणाम एक अप्रैल को जारी किया गया था। इसमें 11,105 पदों के सापेक्ष 11,103 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

विभिन्न विभागों में होगी नियुक्ति

एसएससी की ओर से जारी सीजीएलई के अन्तर्गत चयनितों को केंद्रीय गृह, रेलवे, इंटेलीजेंस ब्यूरो, चुनाव आयोग, सूचना एवं तकनीकी मंत्रालय, कैट आदि विभागों में असिस्टेंट सेक्शन आफीसर, असिस्टेंट, सुप्रीटेंडेंट, इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज) सब-इंस्पेक्टर, डिविजनल एकाउंटेंट आदि पदों पर नियुक्ति दी जानी है।

जारी किया गया संशोधित रैंक

एसएससी ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा-2018 का संशोधित रिजल्ट एक अप्रैल को जारी किया था। इसमें 19 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। इसके बाद अब भर्ती के अभ्यर्थियों का संशोधित रैंक जारी किया गया है। आयोग की वेबसाइट में अभ्यर्थी उसको देख सकते है।

30 अप्रैल तक भेजना होगा फार्म

एसएससी की ओर से सेलेक्शन पोस्ट-2020 के चयनितों के लिए आवेदन फार्म जारी कर दिया है। चयनित अभ्यर्थियों को वेबसाइट से उसे डाउनलोड करना होगा। उसके बाद उसे भरकर अपने क्षेत्रीय कार्यालय को स्पीड पोस्ट के जरिए भेजना होगा। फार्म भेजने की लास्ट डेट 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। फार्म का वेरीफिकेशन के बाद डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट फाइनल होगी। जिसके बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। चयनित अभ्यर्थी सेंट्रल गर्वनमेंट के अन्तर्गत संचालित कार्यालयों में नियुक्ति दी जाएगी। गौरतलब है कि एसएससी की ओर से 13 अप्रैल को सेलेक्शन पोस्ट-2020 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया था। जिसमें कुल 19,589 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे।